in

ओलिंपिक जेवलिन प्लेयर शिवपाल दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल: 8 साल का बैन लग सकता है, एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था Today Sports News

ओलिंपिक जेवलिन प्लेयर शिवपाल दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल:  8 साल का बैन लग सकता है, एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Olympian Javelin Player Shivpal Fails Dope Test For The Second Time DAINIK BHASKAR UPDATE

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपाल सिंह उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

भारत के ओलिंपिक जेवलिन प्लेयर शिवपाल सिंह अपने करियर में दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन पर आठ साल का बैन लग सकता है। टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले 29 वर्षीय शिवपाल इस साल की शुरुआत में लिए गए डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की वजह से पॉजिटिव पाए गए हैं। वे उस समय NIS पटियाला में ट्रेनिंग ले रहे थे।

शिवपाल को राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (NADA) ने निलंबित कर दिया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक शिवपाल के करीबी ने बताया , हां, प्रतिबंधित पदार्थ के लिए उनके टेस्ट का नतीजा पॉजिटिव आया है। वे दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल हुए हैं। इससे पहले 2021 में शिवपाल डोप टेस्ट में स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।

8 साल की सजा मिल सकती है

नेशनल डोपिंग एजेंसी और वर्ल्ड डोपिंग एजेंसी के नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी दूसरी बार डोपिंग का दोषी पाया जाता है तो उस पर अधिकतम आठ साल का बैन लग सकता है। 2021 में शिवपाल डोप टेस्ट में स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाए गए थे। तब उन्हें डोपिंग अपराध दोषी मानते हुए 4 साल के लिए बैन कर दिया गया था।

शिवपाल का प्रतिबंध 2025 तक था लेकिन उन्होंने NADA के पैनल में अपील की। जिसके बाद जनवरी 2023 में उनकी सजा को घटाकर सिर्फ एक साल कर दिया गया।

एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर जीता

शिवपाल ने 2019 दोहा में हुए एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। वहां उन्होंने 86.23 मीटर का अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। शिवपाल ने अप्रैल 2023 में वापसी की और उसी साल जून में भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने गोवा में 2023 में हुए राष्ट्रीय खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता।

शिवपाल सिंह 2019 साउथ एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट थे।

शिवपाल सिंह 2019 साउथ एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट थे।

———————————– जेवलिन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर भाला फेंका

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंका। उन्होंने पहले प्रयास में 88.44 मीटर स्कोर किया, जबकि दूसरा थ्रो अमान्य रहा। फिर नीरज ने तीसरे प्रयास में अपने करियर का बेस्ट थ्रो किया। इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 2022 डायमंड लीग में हासिल किया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ओलिंपिक जेवलिन प्लेयर शिवपाल दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल: 8 साल का बैन लग सकता है, एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था

LIVE: आज चेन्नई और राजस्थान के बीच दिल्ली में जंग, कौन मारेगा बाजी? कुछ देर में होगा टॉस Today Sports News

LIVE: आज चेन्नई और राजस्थान के बीच दिल्ली में जंग, कौन मारेगा बाजी? कुछ देर में होगा टॉस Today Sports News

TIME ने जारी की टॉप 100 परोपकारियों की लिस्ट, अंबानी परिवार के 2 लोग भी शामिल Business News & Hub

TIME ने जारी की टॉप 100 परोपकारियों की लिस्ट, अंबानी परिवार के 2 लोग भी शामिल Business News & Hub