[ad_1]
पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता है. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भारत का पहला पदक दिलाया था. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 221.7 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया था.
एक ही ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हरियाणा की मनु भाकर ने इतिहास रचा है. जैसे ही मनु ने पदक पर निशाना लगाया. यहां हजारों किलोमीटर दूर हरियाणा में बैठे उसके माता-पिता खुशी के मारे झूम उठे.
मनु भाकर का जब गेम चल रहा होता है या उन्हें अवार्ड दिया जा रहा होता है तब उनके मम्मी-पापा इसे लाइव टीवी पर नहीं देखते. ऐसे ही पेरिस ओलंपिक में जब मनु मेडल पर निशाना लगा रही थी तो मनु की मम्मी पापा टीवी बंद करके बैठे थे. पड़ोसियों ने आकर बताया कि मनु ने इतिहास रच दिया है भारत के लिए मेडल जीतकर. मनु भाकर के पड़ोस में रहने वाली मीनाक्षी गुप्ता ने ही आकर मनु के मम्मी-पापा को बताया कि मनु ने ओलंपिक में दूसरा मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.
ढोल-नगाड़ों के साथ मनु की जीत का जश्न मनाया गया. एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई गईं. फरीदाबाद में ही मौजूद साई (SAI) की शूटिंग रेंज में मनु के मम्मी पापा ने केक काटकर जश्न मनाया. मनु की मां ने कहा बेटियां बोझ नहीं बल्कि गौरव हैं, माता-पिता का अभिमान हैं. मनु की मां ने कहा- ‘मायके का संस्कार लेकर मैं आई और अपनी बेटी को आगे बढ़ाया. अब बेटी से भी करती हूं.’
न्यूज18 इंडिया से बात करते हुए मनु भाकर के मम्मी पापा ने कहा हमें अपनी बेटी पर गर्व है. वह इससे भी आगे स्वर्ण पदक जीतेगी.
मनु भाकर फरीदाबाद की जिस की सोसाइटी रहती हैं, उसके प्रेसिडेंट सुरेश उपाध्याय ने कहा कि मनु का जबरदस्त स्वागत फरीदाबाद में किया जाएगा और 15 अगस्त को उन्हें सम्मानित किया जाएगा. हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अशोक कुमार ने मनु भाकर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है.
Tags: 2024 paris olympics, Olympics 2024
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 17:36 IST
[ad_2]
Source link