in

ओप्पो कल लॉन्च कर सकती है ‘F27 5G’ स्मार्टफोन: इसमें 6.67” OLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता Today Tech News

[ad_1]

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी ओप्पो कल यानी रविवार 18 अगस्त को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘ओप्पो F27 5G’ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसके लॉन्चिंग की जानकारी दी है। लेकिन, अभी डेट कंफॉर्म नहीं किया है।

ओप्पो F27 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले, 45W सुपर-VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

ओप्पो F27 5G: स्टोरेज, प्राइस और डिजाइन
ओप्पो का अपकमिंग फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, F27 फोन दो कलर ऑप्शन- अम्बर ऑरेंज और एमरल्ड ग्रीन में लॉन्च होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB और 8GB+256GB मिल सकता है।

जिसकी शुरुआती कीमत 22,000 रुपए हो सकती है। उम्मीद है कि कंपनी भारतीय बाजार में इसे हाल ही में लॉन्च ओप्पो F27 प्रो के बेस वर्जन के तौर पर पेश करेगी।

कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन इसे चीनी बाजार में पहले ही उतारा जा चुका है साथ ही मीडिया में भी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं।

ओप्पो F27 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : ओप्पो F27 5G में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का पोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,100 नीट्स है और रेजोल्यूशन 2400×1080 हो सकता है। डिस्प्ले के बारे में यह भी दावा किया गया है कि यह स्प्लैश टच टेक्निक को सपोर्ट करता है, जिससे गीले हाथों से भी फोन का उपयोग किया जा सकेगा। डिस्प्ले को IP64-​​​​ रेटिंग दी गई है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नॉर्ड CE4 के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोट्रेट कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सोनी IMX615 कैमरा मिल सकता है।
  • सॉफ्टवेयर और OS : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिल सकता है, जो आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन ओएस पर काम करेगा।
  • बैटरी और चार्जिंग : ओप्पो F27 5G में 45W सुपरवोक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी मिल सकती है। इस फोन बैटरी हेल्थ इंजन भी दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ओप्पो कल लॉन्च कर सकती है ‘F27 5G’ स्मार्टफोन: इसमें 6.67” OLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता

Tim Walz’s China experience draws GOP attacks, but Beijing isn’t counting on better ties Today World News

करनाल पहुंचे रणदीप सुरजेवाला: हुड्डा के साथ बीच ट्विटर पर चल रही तनातनी पर साधी चुप्पी, भाजपा पर कसा तंज – Karnal News Latest Haryana News