ऑल वेदर स्वीमिंग पूल में अंडर वाटर कैमरे रखेंगे खिलाड़ियों पर नजर


ख़बर सुनें

अंशु शर्मा
अंबाला। ओलंपिक की तर्ज पर अंबाला के वार हीरोज स्टेडियम में बने ऑल वेदर स्वीमिंग पूल में अब अंडर वाटर कैमरों से खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। बाकायदा खेल विभाग ने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी स्वीम प्रो से करीब छह कैमरों की खरीद की है। दो साल से इन कैमरों को लेकर प्रयास किए जा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया से इन कैमरों को मंगवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बताया जाता है कि प्रदेश का यह पहला ऐसा स्टेडियम होगा जहां इस तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। इन कैमरों की मदद से खिलाड़ियों की अंडर वाटर गतिविधियों पर नजर रखकर उसमें सुधार किया जाएगा। वहीं, पूल के अंदर मामूली सी लापरवाही व अनदेखी के कारण होने वाले हादसे भी रोके जा सकेंगे।
बता दें कि स्टेडियम के अधिकारियों व कोच ने मिलकर इन कैमरों का प्रस्ताव गृहमंत्री अनिल विज के समक्ष रखा था और उन्हें पूरी जानकारी दी थी। मुख्यालय में भी इस संबंध में पत्राचार किया गया था। खेलो इंडिया से पहले राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह के समक्ष दोबारा से इस मांग को उठाया गया था। आखिर में इन कैमरों की खरीद हुई।
पूल में तैयार होगा कैमरों का पैनल रूम
स्वीमिंग पूल में वैसे तो करीब 30 कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है व एक पैनल रूम भी बना हुआ है। अंडर वाटर कैमरों के आने पर उसी पैनल रूम में अलग से जगह बनाई जाएगी। बड़ी स्क्रीन भी लगेगी। इससे स्टेडियम में होने वाली नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में काफी लाभ मिल सकेगा। हर छोटी से छोटी बारीकि को भी पकड़ा जा सकेगा।
आधुनिक रूप से होता है तापमान कंट्रोल
तापमान को कंट्रोल करने के लिए ऑल वेदर स्वीमिंग पूल और वार्मर पूल में हीट पंप लगाए गए हैं जोकि सर्दी व गर्मी में पानी का तापमान कंट्रोल में रखते हैं। पूल को भरने के लिए ट्यूबवेल से पानी सीधा बैलेंसिंग टैंक में जाता है। वहां से पानी फिल्टर प्लांट में ट्रांसफर होता है। सर्दी में पानी फिल्टर प्लांट से हीट पंप में जाएगा। यहां पानी गर्म कर पूल में ट्रांसफर होगा। बड़े ऑल वेदर पूल के पानी को गर्म करने के लिए आठ हीट पंप लगाए गए हैं। वहीं, वार्मर पूल के लिए एक हीट पंप लगा है।
ऑल वेदर स्वीमिंग पूल के लिए ऑस्ट्रेलिया की कंपनी स्वीम प्रो से अंडर वाटर कैमरों की खरीद हो गई है। छह कैमरों के आने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। ओलंपिक की तर्ज पर अंडर वाटर भी खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
राम, डीएसओ, खेल विभाग अंबाला

अंशु शर्मा

अंबाला। ओलंपिक की तर्ज पर अंबाला के वार हीरोज स्टेडियम में बने ऑल वेदर स्वीमिंग पूल में अब अंडर वाटर कैमरों से खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। बाकायदा खेल विभाग ने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी स्वीम प्रो से करीब छह कैमरों की खरीद की है। दो साल से इन कैमरों को लेकर प्रयास किए जा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया से इन कैमरों को मंगवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बताया जाता है कि प्रदेश का यह पहला ऐसा स्टेडियम होगा जहां इस तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। इन कैमरों की मदद से खिलाड़ियों की अंडर वाटर गतिविधियों पर नजर रखकर उसमें सुधार किया जाएगा। वहीं, पूल के अंदर मामूली सी लापरवाही व अनदेखी के कारण होने वाले हादसे भी रोके जा सकेंगे।

बता दें कि स्टेडियम के अधिकारियों व कोच ने मिलकर इन कैमरों का प्रस्ताव गृहमंत्री अनिल विज के समक्ष रखा था और उन्हें पूरी जानकारी दी थी। मुख्यालय में भी इस संबंध में पत्राचार किया गया था। खेलो इंडिया से पहले राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह के समक्ष दोबारा से इस मांग को उठाया गया था। आखिर में इन कैमरों की खरीद हुई।

पूल में तैयार होगा कैमरों का पैनल रूम

स्वीमिंग पूल में वैसे तो करीब 30 कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है व एक पैनल रूम भी बना हुआ है। अंडर वाटर कैमरों के आने पर उसी पैनल रूम में अलग से जगह बनाई जाएगी। बड़ी स्क्रीन भी लगेगी। इससे स्टेडियम में होने वाली नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में काफी लाभ मिल सकेगा। हर छोटी से छोटी बारीकि को भी पकड़ा जा सकेगा।

आधुनिक रूप से होता है तापमान कंट्रोल

तापमान को कंट्रोल करने के लिए ऑल वेदर स्वीमिंग पूल और वार्मर पूल में हीट पंप लगाए गए हैं जोकि सर्दी व गर्मी में पानी का तापमान कंट्रोल में रखते हैं। पूल को भरने के लिए ट्यूबवेल से पानी सीधा बैलेंसिंग टैंक में जाता है। वहां से पानी फिल्टर प्लांट में ट्रांसफर होता है। सर्दी में पानी फिल्टर प्लांट से हीट पंप में जाएगा। यहां पानी गर्म कर पूल में ट्रांसफर होगा। बड़े ऑल वेदर पूल के पानी को गर्म करने के लिए आठ हीट पंप लगाए गए हैं। वहीं, वार्मर पूल के लिए एक हीट पंप लगा है।

ऑल वेदर स्वीमिंग पूल के लिए ऑस्ट्रेलिया की कंपनी स्वीम प्रो से अंडर वाटर कैमरों की खरीद हो गई है। छह कैमरों के आने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। ओलंपिक की तर्ज पर अंडर वाटर भी खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

राम, डीएसओ, खेल विभाग अंबाला

.


What do you think?

बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव के किसान की बेटी करेगी नासा का भ्रमण

भीषण गर्मी और कटों से सब परेशान