in

ऑपरेशन सिंदूर पर ले. ज. (रि) केजेएस ढिल्लों का Exclusive इंटरव्यू Politics & News

ऑपरेशन सिंदूर पर ले. ज. (रि) केजेएस ढिल्लों का Exclusive इंटरव्यू Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
ले. ज. (रि) केजेएस ढिल्लों

नई दिल्ली: भारत की ओर से पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए टारगेटेड हमलों के बाद अब पाकिस्तान भी बदला लेने के लिए भारतीय ठिकानों को निशाना बना सकता है। यह कहना है भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल केजेएस ढिल्लों का। उन्होंने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। लेकिन हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि पाकिस्तान बदले की कार्रवाई कर सकता है। लेकिन अगर उसने ऐसा करते हुए भारतीय नागरिकों को नुकसान पहुंचाया तो उसे इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।

जहां आतंकी पाले जाते हैं उन ठिकानों को निशाना बनाया

केजेएस ढिल्लों ने बताया कि हमने उन्हीं को निशाना बनाया जिन्होंने हमारे यहां आकर आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया। हमने पाकिस्तान में नागरिक ठिकानों और उनके सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया। जिन जगहों पर आतंकियों को पाला जाता है उन्हें हमने नष्ट किया है। 

आर्मी, एयरफोर्ट, नेवी, तीनों ने साथ मिलकर स्ट्राइक की

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) केजेएस ढिल्लों ने बताया कि इस बार टारगेट की लिस्ट उसकी रेंज और डेप्थ भी बड़ी है। इस बार आर्मी, वायुसेना और नेवी तीनों ने मिलकर इस स्ट्राइक को अंजाम दिया। तीनों सेनाओं के को-ऑर्डिनेशन से ही इस बड़े अटैक को अंजाम दिया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) केजेएस ढिल्लों ने कहा कि आज दुनिया में दो ही खतरा है, आतंकवाद से और न्यूक्लियर हथियार गैर जिम्मेदार लोगों के हाथ में जाने से। पाकिस्तान में यह खतरा हमेशा बना रहता है। पाकिस्तान का आर्मी चीफ असीम मुनीर जिस माइंडसेट का है कि वो कब क्या कर दे कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सैन्य ऑपरेशन के साथ ही विदेश मंत्रालय का भी इसमें काफी रोल होता है। दुनिया के तमाम मुल्क भारत के समर्थन में है। इसके साथ ही घरेलू राजनीति की भूमिका भी काफी मायने रहती है। इस बार तमाम राजनीतिक दल एकजुट होकर बोले कि आतंक के खिलाफ सरकार जो भी एक्शन लेगी, हम उसके साथ हैं। 

लश्कर, जैश और हिजबुल के ठिकानों को नष्ट करना बड़ा कदम

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) ढिल्लों ने कहा कि जब आप लश्कर, जैश और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को नष्ट करते हैं तो यह एक बड़ा कदम है।  प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम धरती के आखिरी कोने तक जाएंगे और आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। यह बहुत बड़ा संदेश है कि पाकिस्तान में अब कोई भी आतंकी ठिकाना सेफ नहीं है। बहावलपुर से मुजफ्फराबाद तक हमने टारगेट हिट किया। 

 

 

 

Latest India News



[ad_2]
ऑपरेशन सिंदूर पर ले. ज. (रि) केजेएस ढिल्लों का Exclusive इंटरव्यू

भारत ने सरजाल में जैश का संचार नेटवर्क किया ध्वस्त, जानें क्यों ये है बड़ी कामयाबी Today World News

भारत ने सरजाल में जैश का संचार नेटवर्क किया ध्वस्त, जानें क्यों ये है बड़ी कामयाबी Today World News

लोटस एमिरा स्पोर्ट्स कार डेली ड्राइव के लिए भी परफेक्ट:  सिर्फ 4.3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है कार, टॉप स्पीड 290kmph Today Tech News

लोटस एमिरा स्पोर्ट्स कार डेली ड्राइव के लिए भी परफेक्ट: सिर्फ 4.3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है कार, टॉप स्पीड 290kmph Today Tech News