ऑटो में सवार किसान के 50 हजार रुपये चोरी, दो महिलाओं पर मुकदमा दर्ज


ख़बर सुनें

गांव जागसी के किसान राममेहर के 50 हजार रुपये चोरी हो गए। वह ऑटो में बैठकर घर जा रहे थे, जिसमें दो महिलाएं भी सवार थीं। राममेहर ने महिलाओं पर रुपये चोरी करने का शक जताया है। गोहाना शहर थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया।
राममेहर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को गोहाना अनाज मंडी में आढ़ती मुरारी की दुकान से अपनी फसल के 50 हजार रुपये लिए थे। वह शाम को अनाज मंडी के गेट के निकट से गांव जाने के लिए ऑटो में बैठा। ऑटो में पहले से दो महिलाएं बैठी हुई थीं। हसनगढ़ मोड़ के निकट ऑटो चालक ने कहा कि वह पहले महिलाओं को हसनगढ़ गांव छोड़कर आता है और वापस आकर वह उसे गांव जागसी छोड़ आएगा। किसान ने करीब 15 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन ऑटो नहीं आया। उसने रुपये संभालने के लिए कमीज की जेब में हाथ डाला तो रुपये नहीं मिले। राममेहर ने शक जताया कि दोनों महिलाओं ने उसके रुपये चोरी किए हैं। करीब एक सप्ताह पहले इसी तरह गांव घड़वाल के एक किसान के रुपये चोरी हुए थे।

गांव जागसी के किसान राममेहर के 50 हजार रुपये चोरी हो गए। वह ऑटो में बैठकर घर जा रहे थे, जिसमें दो महिलाएं भी सवार थीं। राममेहर ने महिलाओं पर रुपये चोरी करने का शक जताया है। गोहाना शहर थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया।

राममेहर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को गोहाना अनाज मंडी में आढ़ती मुरारी की दुकान से अपनी फसल के 50 हजार रुपये लिए थे। वह शाम को अनाज मंडी के गेट के निकट से गांव जाने के लिए ऑटो में बैठा। ऑटो में पहले से दो महिलाएं बैठी हुई थीं। हसनगढ़ मोड़ के निकट ऑटो चालक ने कहा कि वह पहले महिलाओं को हसनगढ़ गांव छोड़कर आता है और वापस आकर वह उसे गांव जागसी छोड़ आएगा। किसान ने करीब 15 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन ऑटो नहीं आया। उसने रुपये संभालने के लिए कमीज की जेब में हाथ डाला तो रुपये नहीं मिले। राममेहर ने शक जताया कि दोनों महिलाओं ने उसके रुपये चोरी किए हैं। करीब एक सप्ताह पहले इसी तरह गांव घड़वाल के एक किसान के रुपये चोरी हुए थे।

.


What do you think?

अंतरराज्यीय रूटों पर चलने वाली बसों के परिचालकों को मिलेगा ओवरटाइम

यू-डाइज के तहत सूचनाएं देने में स्कूलों की नहीं दिख रही ज्यादा रूची