युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा के प्रभारी मनीष चौधरी।
शनिवार को ऐलनाबाद हल्के के गांव कागदाना में हरियाणा यूथ कांग्रेस महासचिव संदीप बेनीवाल कुम्हारिया द्वारा आयोजित ऐलनाबाद हल्के के कांग्रेस यूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को मनीष चौधरी ने संबोधित किया। उनके साथ यूथ कांग्रेस जिला कोऑर्डिनेटर अविनाश महला, युवा ज
.
उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 साल के कुशासन से लोग मुक्ति पाना चाहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों का चयन सर्वे के आधार पर किया जाएगा और युवाओं को भी मौका दिया जाएगा।
बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा के प्रभारी मनीष चौधरी ने कहा कि बीजेपी की सदा से यही नीति रही है कि झूठ बोलो, झट से बोलो और जोर से बोलो। अब यह नीति कारगर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए जिस प्रकार आईटी सेल का दुरुपयोग किया था। कांग्रेस पार्टी आईटी सेल का सदुपयोग कर लोगों को जागरुक कर रही है, और भाजपा के झूठ का पर्दाफ़ाश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लोगों में भाजपा के कुशासन से मुक्ति पाने की खुशी है।
कांग्रेस का उम्मीदवार की भारी मतों से जीतेगा- मनीष
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वे के आधार पर टिकटों का फैसला करेगी और युवाओं सहित हर वर्ग को भरपूर मौका दिया जाएगा। भाजपा सरकार ने हरियाणा में 10 साल में बेरोजगारी, क्राइम, महंगाई को ही बढ़ावा दिया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। बिजली पानी सहित मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाया जाएगा। संदीप बेनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार की भारी मतों से जीतेगा।