कुरुक्षेत्र। ढांड रोड पर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश अमित का अभी एलएनजेपी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि चिकित्सकों द्वारा फिट घोषित होने पर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
गौर हो एसटीएफ अंबाला की टीम ने सोमवार रात को ढांड रोड पर भाखड़ा नहर के पास अमित को पकड़ने का प्रयास किया था, मगर आरोपी ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में टीम ने आरोपी की टांग में गोली मारकर उसे काबू कर लिया था। अमित अपने गांव जाने की फिराक में था। इस गैंग ने वीजा एजेंट वैभव शर्मा हाल निवासी सेक्टर-तीन से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। मांग पूरी न होने पर वैभव शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की जांच एसटीएफ अंबाला ने करते हुए राकेश निवासी इब्राहिम मंडी करनाल, राहुल राणा, हरजीत सिंह निवासी सांभली जिला करनाल, अरविंद और हर्षित को गिरफ्तार किया था।
आरोपी अभी अनफिट
थाना केयूके प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि आरोपी अभी अनफिट है। चिकित्सकों की ओर से उसका फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने पर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
एसटीएफ के साथ मुठभेड़ का मामला : फिट होने पर आरोपी अमित को किया जाएगा पेश