in

एमएस धोनी ने बदली CSK की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद नसीब हुई पहली जीत Today Sports News

एमएस धोनी ने बदली CSK की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद नसीब हुई पहली जीत Today Sports News

[ad_1]

LSG vs CSK Highlights IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई को आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार झेलने के बाद पहली जीत नसीब हुई है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए थे, जवाब में CSK की टीम ने आखिरी ओवर तक चले इस मैच में 5 विकेट से अपनी जीत सुनिश्चित की. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने समा बांधते हुए 11 गेंद में 26 रनों की तूफानी पारी खेल CSK की जीत में बड़ा योगदान दिया.

इस तरह CSK ने हासिल किया लक्ष्य

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को बढ़िया शुरुआत मिली. डेब्यूटेंट शेख रशीद ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 5 ओवर खत्म होने से पहले ही CSK का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था. रशीद अपने डेब्यू मैच में 19 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए. रचिन रवींद्र भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 37 रन बनाकर पार्ट-टाइम गेंदबाज एडन मारक्रम की बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे.

राहुल त्रिपाठी की खराब फॉर्म जारी है, जो केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनके कुछ देर बाद ही रवींद्र जडेजा भी 7 रन बनाकर चलते बने. एक समय चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 44 रन के भीतर CSK टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. विजय शंकर भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, उनके आउट होने से चेन्नई ने 111 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इस समय चेन्नई को जीत के लिए 30 गेंद में 56 रनों की जरूरत थी.

एमएस धोनी और शिवम दुबे का कमाल

आखिरी 5 ओवरों में एमएस धोनी और शिवम दुबे ने सधे हुए अंदाज में बैटिंग की और LSG के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. धोनी और दुबे के बीच नाबाद 57 रनों की साझेदारी हुई, जिसने लगातार पांच हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई है. यह IPL 2025 में CSK की 7 मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है. धोनी ने 11 गेंद में 26 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे ने 37 गेंद में नाबाद 43 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा का मास्टरस्ट्रोक, कोच जयवर्धने ने दिखाया था ठेंगा, फिर ऐसे जीती MI; भज्जी के दावे से सब हैरान

[ad_2]
एमएस धोनी ने बदली CSK की किस्मत, लगातार 5 हार के बाद नसीब हुई पहली जीत

SEBI ने मार्च में 4,000 से ज्यादा शिकायतों का किया निपटारा, इस प्लेटफॉर्म ने किया मदद – India TV Hindi Business News & Hub

SEBI ने मार्च में 4,000 से ज्यादा शिकायतों का किया निपटारा, इस प्लेटफॉर्म ने किया मदद – India TV Hindi Business News & Hub

25 की उम्र से शुरू कीजिए SIP…35 की उम्र में 44 लाख के मालिक होंगे आप, यहां समझिए पूरा गणित Business News & Hub

25 की उम्र से शुरू कीजिए SIP…35 की उम्र में 44 लाख के मालिक होंगे आप, यहां समझिए पूरा गणित Business News & Hub