संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Tue, 13 Aug 2024 12:44 AM IST
फोटो नंबर-15अटल सेवा केंद्र के ऑपरेटर को प्रशिक्षण देते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।स्त्रोत-प्रशस
नारनौल। पर्यावरण को सुंदर व संरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है। ऐसे में आगामी 16 अगस्त को एक पेड़ मां के नाम अभियान को सभी अधिकारी जन भागीदारी के साथ कामयाब बनाएं। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा ने सोमवार को लघु सचिवालय में इस अभियान से जुड़े एप व पोर्टल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए।
डीएफओ राजकुमार सिंह ने भी इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जिला महेंद्रगढ़ का हर नागरिक प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान को पूरे जोर-शोर के साथ चलाएगा। सभी विभागों को भी पौधरोपण करने के लिए लक्ष्य दिया गया है। सभी विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वह शाम तक उनके द्वारा तैयार की गई जमीन के बारे में रिपोर्ट भेजें ताकि उसी के आधार पर पौधे उपलब्ध करवाए जा सकें।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में इस पौधरोपण कार्यक्रम के दिन सभी नागरिक मेरी लाइफ पोर्टल पर जियो टैगिंग करेंगे व फोटो अपलोड करेंगे। इसके लिए सभी सोशल मीडिया पर merilife.nic.in पोर्टल का लिंक शेयर किया जा रहा है। इस मौके पर कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार, नारनौल के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह तथा डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
एप के जरिए होगी पौधरोपण की मॉनिटरिंग : एडीसी