एनआईए ने जलालाबाद विस्फोट मामले में पंजाब में छापेमारी की


चंडीगढ़, 24 जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल जलालाबाद में हुए विस्फोट मामले के संबंध में पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का और तरण तारण में छह स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला फाजिल्का में जलालाबाद शहर के पंजाब नेशनल बैंक के समीप बजाज प्लेटिना बाइक पर हुए विस्फोट से जुड़ा है।

एनआईए ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों और तस्करों के संपर्क में थे और उन्हें हथियारों तथा विस्फोटकों का इस्तेमाल कर आतंकवादी हमले करने के लिए रची साजिश को अंजाम देने के लिए कहा गया था।

जांच एजेंसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी। मामले की जांच की जा रही है।

.


What do you think?

बच्चों का सामाजिक व शैक्षणिक विकास हमारी सामाजिक जिम्मेदारी: गहलोत

Ben Stokes Milestone: स्टोक्स एक छक्का लगाकर बने इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज, हासिल की ये उपलब्धि