<p style="text-align: justify;">एग फ्रिजिंग एक ऐसी तकनीक है जिसमें महिलाओं के अंडों को भविष्य में प्रेग्नेंसी के लिए फ्रीज करके सेफ रखा जाता है. यह प्रक्रिया उन महिलाओं के लिए खास तौर पर फायदेमंद होती है जो किसी कारणवश अपनी प्रेग्नेंसी को कुछ समय के लिए टालना चाहती हैं. सही समय पर और सही तरीके से फ्रीज किए गए अंडों से प्रेग्नेंसी की संभावना अच्छी रहती है. आइए जानते हैं इसके बारे में अच्छे से..</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एग फ्रिजिंग के बाद अंडे कितने समय तक सेफ रहते हैं?<br /></strong>फ्रीज किए गए अंडे काफी लंबे समय तक सेफ रह सकते हैं. मेडिकल साइंस के अनुसार, सही तरीके से फ्रीज किए गए अंडे 10 से 15 साल तक सेफ रहते हैं. जब तक अंडे को फ्रीजिंग की उच्चतम तकनीक से स्टोर किया जाता है, उनकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आती. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब तक हो सकती है प्रेग्नेंसी?</strong><br />फ्रीज किए गए अंडों से प्रेग्नेंसी की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि अंडे को कितने समय के लिए फ्रीज किया गया है और महिला की उम्र क्या है. अंडों को फ्रीज करने की उम्र जितनी कम होती है, प्रेग्नेंसी की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है. आमतौर पर, यदि अंडों को 35 साल से कम उम्र में फ्रीज किया गया है, तो भविष्य में प्रेग्नेंसी की सफलता दर बेहतर हो सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या अंडों की गुणवत्ता पर असर पड़ता है?</strong><br />फ्रीज किए गए अंडों की गुणवत्ता पर कोई खास असर नहीं पड़ता है, अगर उन्हें सही तापमान पर स्टोर किया गया हो. आधुनिक तकनीकों के चलते अब फ्रीज किए गए अंडों से प्रेग्नेंसी की सफलता दर लगभग उतनी ही होती है जितनी ताजे अंडों से. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रेग्नेंसी के लिए अंडों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?</strong><br />जब महिला प्रेग्नेंसी के लिए तैयार होती है, तो फ्रीज किए गए अंडों को डीफ्रॉस्ट किया जाता है और इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक के जरिए उन्हें फर्टिलाइज किया जाता है. इसके बाद, भ्रूण को महिला के गर्भाशय में ट्रांसफर किया जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें अन्य जरूरी बातें </strong><br />एग फ्रिजिंग एक सेफ और प्रभावी तरीका है जो महिलाओं को उनके परिवार नियोजन में लचीलापन प्रदान करता है. अगर सही समय पर अंडों को फ्रीज किया गया हो, तो वे कई सालों तक सेफ रहते हैं, और भविष्य में प्रेग्नेंसी की संभावना बनी रहती है. अगर आप एग फ्रिजिंग के बारे में सोच रही हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह लेकर इसके बारे में विस्तार से जानकारी लें. </p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/fitness-tips-how-much-weight-loss-is-healthier-in-a-month-2754782/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
एग फ्रिजिंग के बाद अंडे कितने समय तक सुरक्षित रहते हैं? कब तक हो सकती है प्रेग्नेंसी
in Health