in

एक ही स्कूल के 24 बच्चों को हुआ पीलिया, गांव में फैली दहशत, पानी की टंकी खुलते ही मच गया हड़कंप Latest Haryana News

एक ही स्कूल के 24 बच्चों को हुआ पीलिया, गांव में फैली दहशत, पानी की टंकी खुलते ही मच गया हड़कंप Latest Haryana News

[ad_1]

अशोक यादव/कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के झांसा कस्बे में गंदा पानी पीने से निजी स्कूल के दो दर्जन स्कूली बच्चे पीलिया का शिकार हो गए. पीलिया बीमारी की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है. परिजन बच्चों का इलाज करवा रहे है ताकि बीमारी ज्यादा ना बढ़े. हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी स्कूल प्रशासन पर कोई असर नहीं है. बहानेबाजी के बाद स्कूल प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ रहा है.

#

बताया जा रहा है कि अचानक ही इस स्कूल के कई बच्चे बीमार हो गए. इसमें से चौबीस में पीलिया कन्फर्म हुआ है. इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने अपने बच्चों का इलाज शुरू करवा दिया है. लेकिन जब स्कूल प्रबंधन से इसे लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने इसे मौसम की वजह स होने वाली बीमारी बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि ये इत्तेफाक है कि एक साथ इतने बच्चे वो भी एक ही स्कूल के, पीलिया के शिकार हुए हैं.

डॉक्टर ने गंदे पानी को ठहराया जिम्मेदार
मामले को लेकर जिस अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है, वहां के डॉक्टर्स का कहना है कि ये स्थिति गंदे पानी को पीने की वजह से हुई है. उनके मुताबिक़, स्कूल की पानी का टैंक दूषित रहा होगा. जब बच्चों ने इस टंकी का पानी पिया, उसके बाद उनकी स्थिति खराब हो गई. हालांकि, डॉक्टर्स के इस बयान को स्कूल प्रबंधन ने सिरे से नकार दिया.

स्कूल ने किया इंकार
डॉक्टर्स के इस बयान को स्कूल प्रबंधन ने खारिज कर दिया है. स्कूल की प्रबंध निदेशक उषा गुप्ता ने इसे मौसम का बदलाव बताया. उन्होंने कहा कि इस समय मौसम ही ऐसा है कि बीमारियां आम हो गई है. बात स्कूल की टंकी की सफाई की करें तो हाल ही में इसकी सफाई की गई है. क्लोरीन डालकर इसकी सफाई की गई है. फिलहाल बीमार बच्चों की लिस्ट बनाकर उनसे भी संपर्क किया जा रहा है. ताकि बचाव अभियान चलाया जा सके.

#

Tags: Diseases increased, Kurukshetra News, Monsoon news, Shocking news

[ad_2]

Source link

50MP फ्रंट कैमरा, 5500mAh बैटरी, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI फीचर्स वाले फोन की पहली सेल Today Tech News

50MP फ्रंट कैमरा, 5500mAh बैटरी, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI फीचर्स वाले फोन की पहली सेल Today Tech News

पाकिस्तान में दो महिलाएं ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार:  कुरान के पन्ने जलाने का आरोप, मस्जिद के इमाम की शिकायत पर गिरफ्तारी Today World News

पाकिस्तान में दो महिलाएं ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार: कुरान के पन्ने जलाने का आरोप, मस्जिद के इमाम की शिकायत पर गिरफ्तारी Today World News