ख़बर सुनें
फतेहाबाद। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 19 जून को मतदान के दिन प्रत्याशियों को मतदान केंद्रों पर सिर्फ एक बूथ बनाने के आदेश दिए हैं। इस बूथ को भी मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि से बाहर स्थापित करना होगा। प्रत्याशी बूथ में सिर्फ एक मेज और दो कुर्सी ही लगा सकेगा। इसके ऊपर बड़ी छतरी या कपड़ा लगाया जा सकेगा ताकि धूप से बचाव हो सके। उधर, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। जिले में 800 पुलिसकर्मियों को मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा।
धूप में खड़े न हों मतदाता, इसकी भी करनी होगी व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रदीप कुमार ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि वे सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कर लें। मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को मतदान करने में दिक्कत न हो, इसके लिए व्हील चेयर उपलब्ध करवाई जाए। मतदाताओं को धूप में न खड़ा होने पड़े, इसके लिए भी सुविधा होनी चाहिए।
जिलेभर में पुलिस ने लगाए 27 नाके
पुलिस प्रशासन द्वारा 800 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटियां लगाई गई हैं। ये कर्मचारी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा 4 रिजर्व टुकड़ियां रखी गई है। इनमें दो टुकड़ियां हरियाणा आर्म्ड पुलिस मधुबन से जबकि दो आईआरबी की है। पुलिस द्वारा 15 पेट्रोलिंग पार्टियां भी मतदान के दिन गश्त पर रखी जाएंगी। किसी भी कार्य के लिए संबंधित सब डिविजन अनुसार डीएसपी स्तर के अधिकारी इंचार्ज बनाए गए हैं। फतेहाबाद में डीएसपी सुभाष चंद्र, भूना में डीएसपी अजायब सिंह, टोहाना में डीएसपी शाकिर हुसैन तथा रतिया में डीएसपी शुक्रपाल को इंचार्ज बनाया है।
आचार संहिता तोड़ने वालों पर रहेगी नजर
एसपी सुरेंद्र भोरिया ने कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता तोड़ने वालों पर पुलिस की विशेषन जर रहेगी और ऐसे लोगों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। चुनाव के दिन शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव प्रचार के दिनों में 44 शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव प्रचार के दिनों में शराब तस्करों पर 44 मुकदमे दर्ज करके 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 4599 बोतल शराब, बीयर सहित 300 लीटर लाहन भी जब्त किया है। आचार संहिता के दौरान पुलिस ने तीन पिस्टल व छह कारतूस बरामद किए हैं। आठ पीओ तथा चार बेल जंपरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 192 गिरफ्तारी वारंट भी तामिल कराए हैं।
कोट
प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र होकर बिना किसी भय व डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। संविधान में वर्णित अधिकारों में मताधिकार का विशेष महत्व है।
-प्रदीप कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी
फतेहाबाद। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 19 जून को मतदान के दिन प्रत्याशियों को मतदान केंद्रों पर सिर्फ एक बूथ बनाने के आदेश दिए हैं। इस बूथ को भी मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि से बाहर स्थापित करना होगा। प्रत्याशी बूथ में सिर्फ एक मेज और दो कुर्सी ही लगा सकेगा। इसके ऊपर बड़ी छतरी या कपड़ा लगाया जा सकेगा ताकि धूप से बचाव हो सके। उधर, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। जिले में 800 पुलिसकर्मियों को मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा।
धूप में खड़े न हों मतदाता, इसकी भी करनी होगी व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रदीप कुमार ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि वे सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कर लें। मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को मतदान करने में दिक्कत न हो, इसके लिए व्हील चेयर उपलब्ध करवाई जाए। मतदाताओं को धूप में न खड़ा होने पड़े, इसके लिए भी सुविधा होनी चाहिए।
जिलेभर में पुलिस ने लगाए 27 नाके
पुलिस प्रशासन द्वारा 800 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटियां लगाई गई हैं। ये कर्मचारी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा 4 रिजर्व टुकड़ियां रखी गई है। इनमें दो टुकड़ियां हरियाणा आर्म्ड पुलिस मधुबन से जबकि दो आईआरबी की है। पुलिस द्वारा 15 पेट्रोलिंग पार्टियां भी मतदान के दिन गश्त पर रखी जाएंगी। किसी भी कार्य के लिए संबंधित सब डिविजन अनुसार डीएसपी स्तर के अधिकारी इंचार्ज बनाए गए हैं। फतेहाबाद में डीएसपी सुभाष चंद्र, भूना में डीएसपी अजायब सिंह, टोहाना में डीएसपी शाकिर हुसैन तथा रतिया में डीएसपी शुक्रपाल को इंचार्ज बनाया है।
आचार संहिता तोड़ने वालों पर रहेगी नजर
एसपी सुरेंद्र भोरिया ने कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता तोड़ने वालों पर पुलिस की विशेषन जर रहेगी और ऐसे लोगों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। चुनाव के दिन शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव प्रचार के दिनों में 44 शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव प्रचार के दिनों में शराब तस्करों पर 44 मुकदमे दर्ज करके 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 4599 बोतल शराब, बीयर सहित 300 लीटर लाहन भी जब्त किया है। आचार संहिता के दौरान पुलिस ने तीन पिस्टल व छह कारतूस बरामद किए हैं। आठ पीओ तथा चार बेल जंपरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 192 गिरफ्तारी वारंट भी तामिल कराए हैं।
कोट
प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र होकर बिना किसी भय व डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। संविधान में वर्णित अधिकारों में मताधिकार का विशेष महत्व है।
-प्रदीप कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी
.