एक परिवार के चार सदस्यों की मौत से भड़ंगी में मातम


ख़बर सुनें

वैष्णो देवी से दर्शन कर वापस रेवाड़ी के गांव भड़ंगी लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों के मौत की खबर जैसे गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। हर कोई मृतकों के घर की ओर भागा। पूरे गांव के लोग यह घटना सुन बुरी तरह विचलित और हमप्रभ थे। गांव में ही तीन का अंतिम संस्कार किया गया जबकि एक का दाह संस्कार अलवर जिले के मुंडावर तहसील के गांव किरोर कला में किया गया।
बता दें, भड़ंगी गांव का परिवार गाड़ियों से वैष्णों देवी दर्शन करने गया था। दर्शन कर राजी-खुुशी रेवाड़ी लौटते समय उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। कार में बैठे 33 वर्षीय नीलम पत्नी संदीप निवासी गांव भड़ंगी बावल जिला रेवाड़ी, 37 वर्षीय संदीप पुत्र छोजूराम निवासी गांव भड़ंगी, बीरमति पत्नी छोजूराम (60) निवासी गांव भड़ंगी और तारावती पत्नी दयाराम (62) निवासी गांव किरोर कला जिला अलवर राजस्थान की मौत हो गई है। मरने वालों में मां, पुत्र और पुत्रवधू सहित मौसी शामिल हैं। घायलों में चालक सतीश पुत्र छाजूराम निवासी भड़ंगी, यश पुत्र संदीप और कृतिका पुत्री संदीप शामिल हैं। यह घटना बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पर वीरवार सुबह के समय हुई।
घायलों को एसजीटी चंदू बुडे़ढा और फर्रुखनगर के अस्पतालों में दाखिल कराया गया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वीरवार की शाम को तीन शवों का अंतिम संस्कार गांव भड़ंगी में गमगीन माहौल में किया गया जबकि अलवर जिले के मुंडावर तहसील के गांव किरोर कला की रहने वाली तारावती का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस पूरा गांव गमगीन था।

वैष्णो देवी से दर्शन कर वापस रेवाड़ी के गांव भड़ंगी लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों के मौत की खबर जैसे गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। हर कोई मृतकों के घर की ओर भागा। पूरे गांव के लोग यह घटना सुन बुरी तरह विचलित और हमप्रभ थे। गांव में ही तीन का अंतिम संस्कार किया गया जबकि एक का दाह संस्कार अलवर जिले के मुंडावर तहसील के गांव किरोर कला में किया गया।

बता दें, भड़ंगी गांव का परिवार गाड़ियों से वैष्णों देवी दर्शन करने गया था। दर्शन कर राजी-खुुशी रेवाड़ी लौटते समय उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। कार में बैठे 33 वर्षीय नीलम पत्नी संदीप निवासी गांव भड़ंगी बावल जिला रेवाड़ी, 37 वर्षीय संदीप पुत्र छोजूराम निवासी गांव भड़ंगी, बीरमति पत्नी छोजूराम (60) निवासी गांव भड़ंगी और तारावती पत्नी दयाराम (62) निवासी गांव किरोर कला जिला अलवर राजस्थान की मौत हो गई है। मरने वालों में मां, पुत्र और पुत्रवधू सहित मौसी शामिल हैं। घायलों में चालक सतीश पुत्र छाजूराम निवासी भड़ंगी, यश पुत्र संदीप और कृतिका पुत्री संदीप शामिल हैं। यह घटना बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पर वीरवार सुबह के समय हुई।

घायलों को एसजीटी चंदू बुडे़ढा और फर्रुखनगर के अस्पतालों में दाखिल कराया गया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वीरवार की शाम को तीन शवों का अंतिम संस्कार गांव भड़ंगी में गमगीन माहौल में किया गया जबकि अलवर जिले के मुंडावर तहसील के गांव किरोर कला की रहने वाली तारावती का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस पूरा गांव गमगीन था।

.


What do you think?

Khelo India Youth Games: छोटे भाई को कुश्ती लड़ते देखा तो अखाड़े में उतरी थी पुलकित, अब लगाया गोल्डन दांव

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत