in

एक दिन के लिए किसी क्रिकेटर के शरीर में जानें का मौका मिला तो किस के जाएंगे? गौतम गंभीर ने लिया पुराने दुश्मन का नाम Today Sports News

एक दिन के लिए किसी क्रिकेटर के शरीर में जानें का मौका मिला तो किस के जाएंगे? गौतम गंभीर ने लिया पुराने दुश्मन का नाम Today Sports News

[ad_1]

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने पुराने दुश्मन विराट कोहली की फिटनेस की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो उनके जितना फिट रहना चाहते हैं और उनके शरीर में घुसना चाहते हैं.

गंभीर से एबीपी समिट के दौरान सवाल किया गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए किसी क्रिकेटर के शरीर में जानें का मौका मिले तो वो किस क्रिकेटर के शरीर में जाना चाहेंगे.

गंभीर से एबीपी समिट के दौरान सवाल किया गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए किसी क्रिकेटर के शरीर में जानें का मौका मिले तो वो किस क्रिकेटर के शरीर में जाना चाहेंगे.

इस सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि,

इस सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि, “अगर मुझे किसी क्रिकेटर के शरीर में घुसने का मौका मिले तो मैं कोहली के शरीर में घुसना चाहूंगा, क्योंकि वो टीम के सबसे फिट क्रिकेटर हैं.”

कोहली और गंभीर के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई बार झड़प हो चुकी है. साल 2023 में एक आईपीएल के मैच के दौरान दोनों के कहासुनी हो गई थी. उस समय गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. वहीं कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे.

कोहली और गंभीर के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई बार झड़प हो चुकी है. साल 2023 में एक आईपीएल के मैच के दौरान दोनों के कहासुनी हो गई थी. उस समय गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. वहीं कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे.

कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. जिसके बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी दोनों को एक-दूसरे से दूर कर रहे थे. इससे पहले दोनों के बीच आईपीएल 2013 में भी कहासुनी हुई थी. जब गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स और कोहली आरसीबी टीम के कप्तान थे.

कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. जिसके बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी दोनों को एक-दूसरे से दूर कर रहे थे. इससे पहले दोनों के बीच आईपीएल 2013 में भी कहासुनी हुई थी. जब गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स और कोहली आरसीबी टीम के कप्तान थे.

इस मैच में कोहली जब आउट हुए, तब गंभीर उनको कुछ कहते हुए नजर आए. जिसके बाद कोहली भी मुड़ कर गंभीर की तरफ गुस्से में बढ़ते हुए कुछ कहने लगे. पूर्व क्रिकेटर रजत भाटिया ने फिर दोनों के बीच लड़ाई को शांत किया था. हालांकि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. इस बात की पुष्टि खुद दोनों कई बार कर चुके हैं.

इस मैच में कोहली जब आउट हुए, तब गंभीर उनको कुछ कहते हुए नजर आए. जिसके बाद कोहली भी मुड़ कर गंभीर की तरफ गुस्से में बढ़ते हुए कुछ कहने लगे. पूर्व क्रिकेटर रजत भाटिया ने फिर दोनों के बीच लड़ाई को शांत किया था. हालांकि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. इस बात की पुष्टि खुद दोनों कई बार कर चुके हैं.

Published at : 07 May 2025 03:58 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

[ad_2]
एक दिन के लिए किसी क्रिकेटर के शरीर में जानें का मौका मिला तो किस के जाएंगे? गौतम गंभीर ने लिया पुराने दुश्मन का नाम

सरसों या नारियल का तेल? Nutritionist ने बताया कौन सा तेल ज्यादा बेहतर Health Updates

सरसों या नारियल का तेल? Nutritionist ने बताया कौन सा तेल ज्यादा बेहतर Health Updates

Champions League semifinal: Inter Milan beats Barcelona 4-3 after extra time to reach final Today Sports News

Champions League semifinal: Inter Milan beats Barcelona 4-3 after extra time to reach final Today Sports News