in

एक घर में 66 तो दूसरे में 501 वोटर दर्ज…कौन है हरियाणा का वो BJP नेता, जिसका फर्जी वोट मामले में राहुल गांधी ने लिया नाम Haryana News & Updates

एक घर में 66 तो दूसरे में 501 वोटर दर्ज…कौन है हरियाणा का वो BJP नेता, जिसका फर्जी वोट मामले में राहुल गांधी ने लिया नाम Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Rahul Gandhi Fake Voter List: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में एच फाइल्स प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसबा चुनाव में फर्जी वोटर्स और चुनाव आयोग की अनदेखी पर सवाल उठाए, ब्राजीलियन मॉडल की फोटो का भी जिक्र किया. राहुल गांधी ने एक घंटे की कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर धांधली के आरोप लगाए. अहम बात है कि राहुल ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर्स दर्ज थे.

ख़बरें फटाफट

राहुल गांधी ने अपनी कॉन्फ्रेंस में कहा कि पलवल से जिला परिषद के वाइस चेयरमैन और भाजपा नेता के घर का नंबर 150 है और उनके घर पर 66 वोटर दर्ज हैं. ज

चंडीगढ़. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी वोटर्स को लेकर एक बार फिर से चुनाव आयोग पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एच फाइल्स नाम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और हरियाणा विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग पर चुनाव आयोग को घेरा.

राहुल गांधी ने अपनी कॉन्फ्रेंस में कहा कि पलवल से जिला परिषद के वाइस चेयरमैन और भाजपा नेता के घर का नंबर 150 है और उनके घर पर 66 वोटर दर्ज हैं. जब हम वहां गए तो कोई नहीं मिला. राहुल ने कहा कि एक और घर नंबर 265 घर पर 500 वोटर दर्ज हैं और हम उन्हें खोजने गए तो वहां कोई नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अगर एक घर में 10 से अधिक वोटर होते हैं तो ग्राउंड पर जाकर वैरिफिकेशन की जाती है. उपरोक्त 66 और 500 वोटर्स के मामले में कोई फिजिकल वैरिकिशन नहीं की गई.

घर का नंबर 0

एक और उदारहण देते हुए राहुल ने कहा कि एक वोटर के घर का पता जीरो नंबर दिया गया था और वह लोग उस घर पर गए थे. नरेंद्र नाम के वोटर को हमने फिर खोजा और फिर इस घर तक पहुंचे. राहुल ने कहा कि घर को जीरो नंबर इसलिए दिया जाता है, ताकि उसे खोजा ना जा सके. ऐसा वोटर वोट करने के बाद गायब हो जाता है.

ब्राजीलियन महिल मॉडल ने 22 बार वोट डाला

इसी तरह राहुल ने ब्राजील की एक युवा मॉडल का फोटो वोटर लिस्ट में दिखाया और कहा कि इस महिला ने 22 जगह वोट डाले. इसका फोटो अलग अलग वोटर की पहचान में इस्तेमाल किया गया है.

राई की महिला का कटा नाम

राई विधानसभा की महिला ने कहा कि उसने लोकसभा चुनाव में वोट किया था. लेकिन विधानसभा चुनाव में उनका वोट काट लिया गया था. वहीं, एक अन्य शख्स ने कहा कि उनके भाइयों का वोट विधानसभा चुनाव में काट दिया था. इसी तरह एक अन्य शख्स ने भी आरोप लगाया औऱ कहा कि उनके वोट भी चोरी हो गए थे.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

एक जगह 66 तो दूसरे घर में 501 वोटर…किस BJP नेता का राहुल गांधी ने लिया नाम?

[ad_2]

मोबाइल में दिखें ये 5 अजीब संकेत तो समझिए फोन हैक हो चुका है! देर न करें, ऐसे लगाएं सच का पता! Today Tech News

मोबाइल में दिखें ये 5 अजीब संकेत तो समझिए फोन हैक हो चुका है! देर न करें, ऐसे लगाएं सच का पता! Today Tech News

लॉजिस्टिक्स और मरीन यूनिट्स में दमदार ग्रोथ की बदौलत 29% बढ़ा अडानी पोर्ट्स का मुनाफा Business News & Hub

लॉजिस्टिक्स और मरीन यूनिट्स में दमदार ग्रोथ की बदौलत 29% बढ़ा अडानी पोर्ट्स का मुनाफा Business News & Hub