[ad_1]
Last Updated:
दीपिका कक्कड़ का क्लोदिंग ब्रांड DKI बंद होने की अफवाहों पर पति शोएब इब्राहिम ने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि ब्रांड बंद नहीं हुआ है, बस नया स्टॉक अपलोड नहीं हुआ है. जल्द ही नया कलेक्शन आएगा.
दीपिका कक्कड़ का बिजनेस हो गया ठप्प?
हाइलाइट्स
- दीपिका कक्कड़ का क्लोदिंग ब्रांड DKI बंद नहीं हुआ है.
- शोएब इब्राहिम ने बताया कि नया स्टॉक जल्द आएगा.
- दीपिका अब व्लॉगिंग और बिजनेस पर ध्यान दे रही हैं.
‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से घर-घर में फेमस हुईं दीपिका कक्कड़ के बिजनेस से जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है. कुछ समय पहले ही दीपिका ने अपना बिजनेस शुरू किया था. उन्होंने क्लोदिंग ब्रांड DKI शुरू किया था. इसे लेकर कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस का ये बिजनेस बंद हो गया है. न चलने की वजह से इसे बंद करना पड़ा है. अब इन खबरों पर दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने रिएक्ट किया है और सच्चाई बताई है.
दीपिका कक्कड़ के पति ने इन खबरों को अफवाह बताया है. साथ ही झूठी बातों की सच्चाई बताया है. उन्होंने साफ किया कि ब्रांड बंद नहीं हुआ है. बस अभी नया स्टॉक अपलोड नहीं किया गया है. इस वजह से कुछ लोगों को गलतफहमी हो रही है कि दीपिका ने अपना नया बिजनेस बंद कर दिया है. साथ ही शोएब ने बताया कि वह जल्द ही नया कलेक्शन लाने वाले हैं और अपनी साइट पर इसे लॉन्च करने वाले हैं.
दीपिका कक्कड़ का है कपड़ों का कारोबार
दीपिका ने साल 2023 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बताया था. उन्होंने अपने ब्रांड का नाम दीपिका कक्कड़ इब्राहिम रखा है जिसकी शॉर्ट फॉर्म है DKI. ये एक क्लोदिंग ब्रांड हैं जहां ट्रेडिशनल कपड़े मिलते हैं. अकसर वह अपने व्लॉग के जरिए इससे जुड़ी बातें अपडेट करती रहती हैं. उन्होंने बताया था कि इस ब्रांड के लिए उन्होंने 2 साल का वक्त लगाया और तमाम रिसर्च के बाद 2024 अक्टूबर में इसे लाइव किया. उन्हें इस बिजनेस में आए करीब 7 महीने हो चुके हैं.
[ad_2]
एक्टिंग छोड़ कपड़ों का बिजनेस कर रहीं दीपिका कक्कड़, वो भी 7 महीने में ही हो गया ठप्प? शोएब ने बताई सच्चाई