in

एक्टर नहीं खिलाड़ी बनना चाहते थे सुनील शेट्टी, एक्शन से कॉमेडी तक हर किरदार से मचाई धूम Latest Entertainment News

Suniel Shetty - India TV Hindi

[ad_1]

Suniel Shetty - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सुनील शेट्टी बर्थडे

सुनील शेट्टी उन बेहतरीन भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता में से है जो अपनी दमदार एक्टिंग और काम के लिए जाने जाते हैं। 30 साल से अधिक के करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी खुदा का प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है। उन्होंने पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर्स के बैनर तले ‘खेल- नो ऑर्डिनरी गेम’ (2003), ‘रक्त’ (2004) और ‘भागम भाग’ (2006) सहित कई फिल्मों का निर्माण किया है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने 1992 में 31 साल की उम्र में दिव्या भारती के साथ ‘बलवान’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया।

एक्टर नहीं खिलाड़ी बनना चाहते थे सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना क्रिकेटर बनने का था, लेकिन अभिनेता के लुक और फिटनेस की वजह से उन्हें फिल्मों में कम करने का मौका मिलेगा। आज सुनील एक सक्सेसफुल बिजनेस मैन हैं। वहीं आज सुनील कई रेस्टोरेंट और प्रोडक्शन हाउस के मालिक है। बता दें कि सुनील शेट्टी किक बॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट हैं। उन्होंने कॉमेडी से लेकर एक्शन तक कई तरह की फिल्में की, लेकिन वह कॉमेडी में काफी हिट रहे हैं।

सुनील शेट्टी दे चुकी हैं कई हिट फिल्में

अभिनेता सुनील शेट्टी कई फिल्मों में विलेन बन भी धूम मचा चुके हैं, जिसमें’अंत’ (1994), ‘मोहरा’ (1994), ‘शस्त्र’ (1996), ‘कहर’ (1997), ‘धड़कन’ (2000), ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ (2002), ‘कर्ज़: द बर्डन ऑफ ट्रुथ’ (2002), ‘खेल – नो ऑर्डिनरी गेम’ (2003), ‘बाज: ए बर्ड इन डेंजर’ (2003), ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘आन: मेन एट वर्क’ (2004), ‘रुद्राक्ष’ (2004), ‘कैश’, ‘नो प्रॉब्लम’ (2010), ‘एनिमी’ (2013), ‘ए जेंटलमैन’ (2017), ‘स्काई फ़ोर्स’ (2024), ‘वेलकम टू द जंगल’ (2024) और ‘कमांडो 4’ (2025) और ‘सिकंदर’ (2025) शामिल हैं।

Latest Bollywood News



[ad_2]
एक्टर नहीं खिलाड़ी बनना चाहते थे सुनील शेट्टी, एक्शन से कॉमेडी तक हर किरदार से मचाई धूम

एन. रघुरामन, मैनेजमेंट गुरु - Dainik Bhaskar

एन. रघुरामन का कॉलम:उम्रदराज लोगों के लिए अपने जीवित रहते अपनी प्रॉपर्टी की फाइल बना लेना समझदारी है। Politics & News

विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला टला:CAS 13 अगस्त को सुनाएगा; हरियाणा की पहलवान 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालिफाई हुई थी

विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला टला:CAS 13 अगस्त को सुनाएगा; हरियाणा की पहलवान 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालिफाई हुई थी Today Sports News