एकता भ्याण, तरूण ढिल्लो और ललिता सहरावत को मिला भीम अवार्ड


ख़बर सुनें

हिसार। प्रदेश सरकार ने हिसार के तीन खिलाड़ियों को राज्य का सर्वश्रेष्ठ भीम अवॉर्ड से नवाजा है। वीरवार को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पैरा एथलीट एकता भ्याण, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लो और कुश्ती खिलाड़ी ललिता सहरावत को राज्यपाल ने सम्मानित किया। पैरा एथलीट एकता भ्याण और बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लों टोक्यो पैरा ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
भीम अवॉर्ड का श्रेय माता-पिता को : एकता
अर्बन एस्टेट-2 की रहने वाली पैरा खिलाड़ी एकता भ्याण ने बताया कि भीम अवार्ड का श्रेय माता-पिता को जाता है। आज मैं पिता बलजीत सिंह भ्याण और माता रेणु भ्याण की वजह से यहां तक पहुंच पाई हूं। एकता ने बताया कि चाइना में एशियन पैरा गेम्स और जापान में वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दोनों पोस्टपोन हो गई है। अब बंगलूरू में होने वाली इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लूंगी। चैंपियनशिप अगले माह जुलाई में होगी। फिलहाल इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए सुबह-शाम छह घंटे अभ्यास कर रही हूं। एकता भ्याण सहायक रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
पिता और कोच की अहम भूमिका : ललिता
जवाहर नगर की गली नंबर-7 में रहने वाली कुश्ती खिलाड़ी ललिता सहरावत ने अपने पिता जोगेंद्र सहरावत और साई कुश्ती कोच कुलवंत को भीम अवॉर्ड का श्रेय दिया है। फिलहाल ललिता आजाद नगर स्थित सुशील कुमार एकेडमी में सुबह-शाम छह घंटे अभ्यास करती हैं। ललिता ने बताया कि अवॉर्ड मिलने पर वह काफी खुश है। अब वह जुलाई माह में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रायल की तैयारी कर रही है। ललिता ने साई से ही कुश्ती की शुरुआत की थी।
अब वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी शुरू : तरुण
सातरोड़ कला में जन्मे पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लों ने भीम अवॉर्ड का श्रेय अपने परिवार और कोच गौरव खन्ना, सुरेंद्र राठी को दिया है। तरुण फिलहाल बहादुरगढ़ में साइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में कोच सुरेंद्र राठी के पास प्रशिक्षण ले रहा है। तरुण ने बताया कि अब वह नवंबर माह में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी शुरू करेगा। उल्लेखनीय है कि तरुण ढिल्लों ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन किया था।

हिसार। प्रदेश सरकार ने हिसार के तीन खिलाड़ियों को राज्य का सर्वश्रेष्ठ भीम अवॉर्ड से नवाजा है। वीरवार को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पैरा एथलीट एकता भ्याण, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लो और कुश्ती खिलाड़ी ललिता सहरावत को राज्यपाल ने सम्मानित किया। पैरा एथलीट एकता भ्याण और बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लों टोक्यो पैरा ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

भीम अवॉर्ड का श्रेय माता-पिता को : एकता

अर्बन एस्टेट-2 की रहने वाली पैरा खिलाड़ी एकता भ्याण ने बताया कि भीम अवार्ड का श्रेय माता-पिता को जाता है। आज मैं पिता बलजीत सिंह भ्याण और माता रेणु भ्याण की वजह से यहां तक पहुंच पाई हूं। एकता ने बताया कि चाइना में एशियन पैरा गेम्स और जापान में वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दोनों पोस्टपोन हो गई है। अब बंगलूरू में होने वाली इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लूंगी। चैंपियनशिप अगले माह जुलाई में होगी। फिलहाल इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए सुबह-शाम छह घंटे अभ्यास कर रही हूं। एकता भ्याण सहायक रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

पिता और कोच की अहम भूमिका : ललिता

जवाहर नगर की गली नंबर-7 में रहने वाली कुश्ती खिलाड़ी ललिता सहरावत ने अपने पिता जोगेंद्र सहरावत और साई कुश्ती कोच कुलवंत को भीम अवॉर्ड का श्रेय दिया है। फिलहाल ललिता आजाद नगर स्थित सुशील कुमार एकेडमी में सुबह-शाम छह घंटे अभ्यास करती हैं। ललिता ने बताया कि अवॉर्ड मिलने पर वह काफी खुश है। अब वह जुलाई माह में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रायल की तैयारी कर रही है। ललिता ने साई से ही कुश्ती की शुरुआत की थी।

अब वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी शुरू : तरुण

सातरोड़ कला में जन्मे पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लों ने भीम अवॉर्ड का श्रेय अपने परिवार और कोच गौरव खन्ना, सुरेंद्र राठी को दिया है। तरुण फिलहाल बहादुरगढ़ में साइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में कोच सुरेंद्र राठी के पास प्रशिक्षण ले रहा है। तरुण ने बताया कि अब वह नवंबर माह में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी शुरू करेगा। उल्लेखनीय है कि तरुण ढिल्लों ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन किया था।

.


What do you think?

मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए करें पुख्ता प्रबंध

दो माह बाद एक दिन में 13 लोग कोरोना संक्रमित, 26 फीसदी बढ़ी संक्रमण दर