राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि लाठियों और मुकदमों के भय से बेरोजगारों का आंदोलन नहीं थमेगा। राजधानी जयपुर में प्रेस वार्ता में उपेन यादव ने कहा कि 5 जुलाई से 2 अक्टूबर तक युवा एवं जागृति अभियान चलाया जाएगा। सरकार के द्वारा किए जा रहे अत्याचार और वादाखिलाफी की पोल खोली जाएगी। 2 अक्टूबर से 2 जनवरी तक पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का पुतला जलाकर विरोध किया जाएगा और फिर भी राज्य सरकार नहीं जागती है तो 2 जनवरी से सभी जिलों तहसील मंडल गांव में कांग्रेस मुक्त राजस्थान अभियान चलाया जाएगा। उपेन यादव ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। सरकार बजट घोषणा, लखनऊ समझौता एवं मंत्रियों के लिखित समझौते की मांगों को तथा चुनावी घोषणा पत्र के वादो को पूरा करें नहीं तो 2023 में युवा बेरोजगार करेंगे कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
सीएम गहलोत की कथनी और करनी में अंतर
जेल से रिहा होने के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा सरकार की कथनी और करनी में अंतर क्यों है। कांग्रेस सरकार ने हर बार युवाओं से वादा किया और हर बार वादा तोड़ा है। जब युवा बेरोजगार वादा याद दिलाने 14 और 16 जून को सड़कों पर उतरे तो युवा बेरोजगारों पर 1 नहीं 4 मुकदमे दर्ज करके जेल में भेज दिया। वही 16 जून को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस राजभवन का घेराव करती है और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हैं तो उनके ऊपर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता। युवा बेरोजगारों के ऊपर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा तोड़फोड़ के मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। यह सरकार की तानाशाही और 2023 के चुनाव की घबराहट है।
उपेन यादव ने सरकार को याद दिलाया वादा
महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए सरकार के किए हुए वादे याद दिलाए। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि पीसीसी पर युवा बेरोजगारों ने धरना प्रदर्शन क्यों किया। तो जरा कांग्रेस के नेता यह भी बताएं 2018 में इसी कांग्रेस कार्यालय में युवा बेरोजगारों से समर्थन क्यों लिया था। यदि समर्थन लिया था तो युवा बेरोजगार कांग्रेस कार्यालय आकर अपना वादा याद दिलाते रहेंगे जब तक वादा पूरा ना हो जाए। सरकार रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन ईसीजी नर्सिंग भर्ती ,सीएचओ, MO सहित चिकित्सा विभाग की अन्य भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करके सरकार अपना वादा पूरा करें। 23 फरवरी 2021 रात 12:30 बजे मंत्री सुभाष गर्ग एवं मंत्री राजेंद्र यादव के साथ लिखित समझौते की मांगों को सरकार तत्काल पूरा करके अपना वादा पूरा करें।
.