संदीप रामायण, अमर उजाला ब्यूरो, हिसार (हरियाणा)
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 20 Jun 2022 11:33 PM IST
सार
मिनाक्षी ने आयूष्मान खुराना की फिल्म में हरियाणवी खिलाड़ी का किरदार निभाया। 21 गोल्ड मेडल जीतकर हिसार का गौरव बढ़ा चुकी हैं, अब नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है।

हिसार। पीएलए में अपने निवास स्थान पर बॉक्सर मीनाक्षी व साथ में बैठे परिजन। संवाद
– फोटो : Hisar
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के हिसार के पीएलए निवासी मीनाक्षी बॉक्सर ने बॉलीवुड फिल्म अनेक में हरियाणवी बॉक्सर खिलाड़ी का किरदार निभाया है। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक की कहानी में दर्शाया गया है कि भारत में किस तरह पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है।
फिल्म में एक यंग बॉक्सर के रोल में नजर आ रही एक्ट्रेस एंड्रिया उत्तर पूर्व की रहने वाली है और भारत की तरफ से खेलना चाहती है, लेकिन लोग उन्हें भारतीय समझते ही नहीं और इसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हिसार पहुंची बॉक्सर मीनाक्षी ने बताया कि यह फिल्म खेल भावना पर आधारित है। फिल्म में दो बॉक्सर किरदार हैं, जिनमें एक तो पूर्वोत्तर राज्य की बॉक्सर का व दूसरा उतर भारत से हरियाणवी बॉक्सर का है। हरियाणवी बॉक्सर के रूप में गोपा का किरदार बॉक्सर मीनाक्षी ने निभाया है। मीनाक्षी ने बताया कि उनको टैलेंट के आधार पर बिना ऑडिशन ही फिल्म के इस किरदार के लिए चुना गया। संवाद
अब तक जीत चुकी 21 गोल्ड
गौरतलब है कि मीनाक्षी बॉक्सर अब तक 21 गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर हिसार व अपने परिजनों का नाम रोशन कर चुकी है। मीनाक्षी राष्ट्र स्तर पर आयोजित विभिन्न बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में 9 स्वर्ण पदक और राज्य स्तर पर 8 स्वर्ण जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्हें हरियाणा में बेस्ट बॉक्सर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। अपने खेल प्रदर्शन के दम पर मीनाक्षी का रेलवे विभाग में टीसी के पद पर चयन हुआ। रेलवे में चयन होने के बाद भी मीनाक्षी के मुक्के का दम रुका नहीं। रेलवे की ओर से खेलते हुए मीनाक्षी ने इंटर रेलवे प्रतियोगिताओं में चार गोल्ड मेडल जीते। मीनाक्षी दो बार अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुकी हैं।
मामा ने दी प्रेरणा, बहन ने कम न होने दिया हौसला
मीनाक्षी ने बताया कि अपने मामा जितेंद्र से प्रेरणा लेकर बॉक्सिंग करना सीखी, इसके लिए उसके मामा राकेश ने भी बहुत प्रेरित किया। मीनाक्षी के पिता ज्ञान चंद जनस्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, माता गीता रानी गृहिणी है। मीनाक्षी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन रितु उसे हमेशा बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं और कभी उसका हौसला नहीं टूटने देती। मिनाक्षी का बड़ा भाई दीपक बैंक कर्मचारी है। मीनाक्षी ने बताया कि फिलहाल वह नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए नेशनल कैंप में अभ्यास कर रही है।
.