चुनाव प्रचार सामग्री लेकर जाती नगर पालिका की टीम।
जम्मू कश्मीर के साथ ही हरियाणा के 90 विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जींद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान राजा के निर्देशन के प्रचार सामग्री उतारने की कार्रवाई उचाना में की गई।
.
नगर पालिका सफाई दरोगा की अगुवाई वाली टीम में शहर के दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे और रेलवे अंडर पास की दीवारों पर लगाई गई प्रचार सामग्री सहित अन्य जगहों पर लगाई गई प्रचार सामग्री एवं राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित पोस्टर हटाए गए। दरअसल 16 अगस्त को हरियाणा में शाम को आचार संहिता लागू की गई है।
दोपहर बाद नगर पालिका ने शुरू किया काम
आज दोपहर तक प्रचार सामग्री हटाने का कार्य शुरू नहीं किया गया था। लेकिन दोपहर बाद से ही नगर पालिका एक्शन मोड में दिखाई दी। जिसके बाद सरकारी संपत्ति जैसे हॉस्पिटल, नगर पालिका और जलघरों की दीवारों पर लगे हुए। प्रचार सामग्री के पोस्टर बैनर नगर पालिका की टीम द्वारा हटाए गए ।
हटाई गई चुनाव प्रचार सामग्री
नगर पालिका टीम ने बताया कि ऐसी जगह जहां पर प्रचार सामग्री लगाई गई है, वहां से तुरंत उन्हें हटाने के आदेश दिए गए। इसके बाद शहर में चुनाव प्रचार सामग्री हटाने का काम शुरू किया गया। उचाना शहर के अंदर के लगभग पोस्टर और बैनर हट चुके हैं। जितने भी चुनाव प्रचार सामग्री आज बची है, उसको कल दोपहर तक हटा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद रेलवे फाटक के पार उचाना कला गांव के अंदर के पोस्टर और बैनर हटाए जाएंगे। साथ ही उचाना हलके के आने वाले सभी गांवों से दो से तीन दिन में सभी प्रचार सामग्री हटा दी जाएगी