in

उचाना में पूर्व MP का दुष्यंत चौटाला पर निशाना: बृजेंद्र बोले- वे आज राजनीतिक चर्चा का हिस्सा नहीं; भूल मान चुके हैं – Uchana News Latest Haryana News

उचाना में पूर्व MP का दुष्यंत चौटाला पर निशाना:  बृजेंद्र बोले- वे आज राजनीतिक चर्चा का हिस्सा नहीं; भूल मान चुके हैं – Uchana News Latest Haryana News


उचाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृजेंद्र सिंह।

हरियाणा के जींद के उचाना में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम एवं स्थानीय विधायक दुष्यंत चौटाला पर फिर प्रहार किया। उन्होंने पालवां गांव में कहा कि दुष्यंत चौटाला आज के दिन राजनीतिक चर्चा का हिस्सा नहीं है। कांग्रेस ने

.

पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जितनी भी घोषणाएं आज कर रही है, वो सिर्फ चुनाव जीतने के हथकंड़े आजमाए जा रहे हैं। दस साल से सरकार की नीतियों कार्य कलापों की वजह से जो दुखी थे, उनको खुश करने का प्रयास हो रहा है। सभी को पता है कि ये चुनावी घोषणाएं हैं।

पालवां गांव में बृजेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता।

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी के सवाल पर हंसते हुए कहा कि चलो उन्होंने अपनी भूल मान ली। वो आज के दिन राजनीति चर्चा का हिस्सा नहीं हैं, उनको तरजीह देने का फायदा नहीं है। चुनाव में मुकाबला भाजपा व कांग्रेस का है। कांग्रेस की मीटिंगों को लेकर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी जो मीटिंग होती हैं, उसके अंदर अटकल बाजी करने का कोई तुक नहीं होता। न ही उस पर टिप्पणी की आवश्यकता होती है। किसको पता कि किस माहौल में मीटिंग हुई है, नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे विधानसभा चुनाव कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर लड़ेंगे। चुनाव लड़ने के लिए जो आवेदन आए हैं, वो दिखाते हैं कि प्रदेश में जो माहौल है, वो किस पार्टी के पक्ष में है। एक हलके में 88, दूसरे में 86 लोगों ने कांग्रेस की टिकट मांगी है।



Source link

More than 40,000 Palestinians have been killed in Gaza, the territory’s Health Ministry says Today World News

More than 40,000 Palestinians have been killed in Gaza, the territory’s Health Ministry says Today World News

‘द नोटबुक’ फेम एक्ट्रेस जीन रोलैंड्स का निधन:  60 सालों तक फिल्मों में एक्टिव रहीं, 2015 में ऑस्कर ने दिया था सम्मान Latest Entertainment News

‘द नोटबुक’ फेम एक्ट्रेस जीन रोलैंड्स का निधन: 60 सालों तक फिल्मों में एक्टिव रहीं, 2015 में ऑस्कर ने दिया था सम्मान Latest Entertainment News