ख़बर सुनें
करनाल। जिले की चार नगरपालिकाओं घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग और असंध में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 72.6 प्रतिशत मतदान हुआ। चारों नगरपालिका क्षेत्रों में कुल 80473 मतदाताओं में से 58418 मतदाताओं ने खुशगवार मौसम के बीच बूथों तक पहुंचकर वोट डाले। इस दौरान युवाओं में भारी उत्साह देखा गया।
महिलाएं और बुजुर्ग भी मतदान में पीछे नहीं रहे। शारीरिक दुश्वारियों को दरकिनार कर मतदान किया। तीन सीटों पर त्रिकोणीय और एक सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला नजर आया। साथ ही चेयरमैन पद के 26 और पार्षद पद के 147 सहित कुल 173 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा और किसके हिस्से में पराजय आएगी, इसका खुलासा 22 जून को मतगणना के बाद होगा।
जिले की चारों नगरपालिकाओं में सभी बूथों पर सबसे पहले सुबह छह बजे मॉक पोल कराया गया। इस दौरान सभी प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं को सामने रखा गया। इसके बाद सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के साथ सभी पर्यवेक्षक लगातार राउंड पर रहे।
सुबह से विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं। घरौंडा नगर पालिका के 33 बूथों पर कुल 28800 मतदाताओं में से 20737 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जोकि 72 प्रतिशत रहा। नगर पालिका तरावड़ी के 22 बूथों पर 18804 में से 13976 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनका प्रतिशत 74.32 रहा। निसिंग नगर पालिका में कुल 14 बूथों पर 11725 में से 9161 मतदाताओं ने वोट डाले, जो 78.13 प्रतिशत रहा। असंध नगर पालिका में 27 बूथों पर 21144 में से 14544 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 68.8 प्रतिशत रहा। जिले में सर्वाधिक 78.13 प्रतिशत मतदान निसिंग नगर पालिका में हुआ।
पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान
पिछला निकाय चुनाव 2016 में हुआ था, उसमें जिले में कुल 82.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस समय कुल मतदाताओं की संख्या 71252 थी, इसमें 58440 मतदाताओं ने मतदान किया था, लेकिन इस बार जिले का मतदान प्रतिशत 72.6 प्रतिशत रह गया है।
—
22 जून को आएगा परिणाम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 जून सुबह आठ बजे जिले की चारों नगरपालिकाओं में बनाए गए मतगणना स्थलों पर मतगणना शुरू हो जाएगी। घरौंडा नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा, निसिंग नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल निसिंग, तरावड़ी नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती तरावड़ी अनाज मंडी के किसान भवन और असंध नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती बीडीपीओ कार्यालय असंध के सभागार में बनाए गए मतगणना केंद्र में होगी।
नगर पालिका तरावड़ी, घरौंडा, निसिंग व असंध में अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव शांतिपूवर्क संपन्न हो गया है। लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की और निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम आदि कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई है। अब 22 जून को मतगणना होगी।
– अनीश यादव, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त
करनाल। जिले की चार नगरपालिकाओं घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग और असंध में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 72.6 प्रतिशत मतदान हुआ। चारों नगरपालिका क्षेत्रों में कुल 80473 मतदाताओं में से 58418 मतदाताओं ने खुशगवार मौसम के बीच बूथों तक पहुंचकर वोट डाले। इस दौरान युवाओं में भारी उत्साह देखा गया।
महिलाएं और बुजुर्ग भी मतदान में पीछे नहीं रहे। शारीरिक दुश्वारियों को दरकिनार कर मतदान किया। तीन सीटों पर त्रिकोणीय और एक सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला नजर आया। साथ ही चेयरमैन पद के 26 और पार्षद पद के 147 सहित कुल 173 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा और किसके हिस्से में पराजय आएगी, इसका खुलासा 22 जून को मतगणना के बाद होगा।
जिले की चारों नगरपालिकाओं में सभी बूथों पर सबसे पहले सुबह छह बजे मॉक पोल कराया गया। इस दौरान सभी प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं को सामने रखा गया। इसके बाद सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के साथ सभी पर्यवेक्षक लगातार राउंड पर रहे।
सुबह से विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं। घरौंडा नगर पालिका के 33 बूथों पर कुल 28800 मतदाताओं में से 20737 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जोकि 72 प्रतिशत रहा। नगर पालिका तरावड़ी के 22 बूथों पर 18804 में से 13976 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनका प्रतिशत 74.32 रहा। निसिंग नगर पालिका में कुल 14 बूथों पर 11725 में से 9161 मतदाताओं ने वोट डाले, जो 78.13 प्रतिशत रहा। असंध नगर पालिका में 27 बूथों पर 21144 में से 14544 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 68.8 प्रतिशत रहा। जिले में सर्वाधिक 78.13 प्रतिशत मतदान निसिंग नगर पालिका में हुआ।
पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान
पिछला निकाय चुनाव 2016 में हुआ था, उसमें जिले में कुल 82.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस समय कुल मतदाताओं की संख्या 71252 थी, इसमें 58440 मतदाताओं ने मतदान किया था, लेकिन इस बार जिले का मतदान प्रतिशत 72.6 प्रतिशत रह गया है।
—
22 जून को आएगा परिणाम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 जून सुबह आठ बजे जिले की चारों नगरपालिकाओं में बनाए गए मतगणना स्थलों पर मतगणना शुरू हो जाएगी। घरौंडा नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा, निसिंग नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल निसिंग, तरावड़ी नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती तरावड़ी अनाज मंडी के किसान भवन और असंध नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती बीडीपीओ कार्यालय असंध के सभागार में बनाए गए मतगणना केंद्र में होगी।
नगर पालिका तरावड़ी, घरौंडा, निसिंग व असंध में अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव शांतिपूवर्क संपन्न हो गया है। लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की और निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम आदि कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई है। अब 22 जून को मतगणना होगी।
– अनीश यादव, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त
.