[ad_1]
नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी ईमोटरैड ने भारत में टी-रेक्स मॉडल के एडवांस्ड वर्जन टी-रेक्स+ ई-साइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 44,999 रुपए रखी है। कंपनी का दावा है कि ई-साइकिल को एक बार चार्ज करने पर थ्रॉटल मोड पर 35 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
टी-रेक्स+ भारत की पहली ई-साइकिल है, जिसमें स्टेम-इंटीग्रेटेड LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले न सिर्फ ई-साइकिल की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि जरूरी राइडिंग की जानकारी भी देता है। टी-रेक्स+ की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 1,999 रुपए में प्री-बुक किया जा सकता है। इसके साथ एक स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें 2,000 रुपए कीमत वाली एसेसरीज फ्री में मिलेगी, जो 15 अगस्त 2024 तक वैलिड रहेगी।
[ad_2]
ईमोटरैड टी-रेक्स+ इलेक्ट्रिक साइकिल ₹44,999 कीमत में लॉन्च:स्टेम-इंटीग्रेटेड LCD डिस्प्ले वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल, थ्रॉटल मोड पर 35km चलेगी