वैसे तो बाजार में ढेर सारी स्मार्टवॉच मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वॉच के बारे में बता रहे हैं, जिसमें कैमरा भी लगा है। इस कैमरे के साथ फोटो खींच सकते हैं और वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये खूबी आपको Rogbid Model R Smartwatch में मिलती है, जिसे ब्रांड ने हाल ही में लॉन्च किया है। इसे ब्रांड की पहली 4G Android स्मार्टवॉच भी कहा जा रहा है। फोन एक इंटीग्रेटेड कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें बिल्ट-इन सिम स्लॉट और एक हाई कैपेसिटी वाली बैटरी भी है। Rogbid Model R में और क्या-क्या खास है, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ..
चलिए नजर डालते हैं Rogbid Model R Smartwatch के स्पेसिफिकेशन पर:
वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा भी
स्मार्टवॉच में मेटेलिक चेसिस के साथ प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। इसमें राइट साइड दो फिजिकल बटन हैं। उनके बीचोंबीच 2 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है। कैमरा का इस्तेमाल फोटो लेने, वीडियो रिकॉर्ड करने और QR कोड स्कैन करने के लिए किया जा सकता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए स्मार्टवॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है।
30 दिन के प्लान में पूरे 3 महीने Disney+ Hotstar फ्री, साथ 8GB डेटा भी
सिम स्लॉट, जीपीएस और कॉलिंग भी
स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 400×400 पिक्सेल का एचडी रिजॉल्यूशन और 98 प्रतिशत आरजीबी कलर गैमट है। डिवाइस के लेफ्ट साइड में एक सिम कार्ड स्लॉट है, जिसमें एक इंडिपेंडेंट नेटवर्क के लिए नैनो सिम को लगाया जा सकता है, जो सुनिश्चित करता है कि आप हर समय कभी भी कहीं भी कनेक्ट रह सकें। हैंड्स-फ्री कॉल के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर भी हैं। स्मार्टवॉच में एक बिल्ट-इन GPS का सपोर्ट भी मिलता है, जो स्मार्टफोन के बिना सीधे कलाई पर ही रियल टाइम लोकेशन और रूट की जानकारी देता है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो Rogbid Model R में हार्ट रेट और SpO2 सेंसर दिया गया है। यह ब्लड प्रेशर यानी BP भी माप सकती है। यह कई स्पोर्ट्स मोड को ट्रैक करने में सक्षम है।
रैम, स्टोरेज और बैटरी भी जबर्दस्त
स्मार्टवॉच में क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम है, जिससे बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलता है। इसमें 32GB का नेटिव स्टोरेज है जिसका इस्तेमाल गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है। स्मार्टवॉच एंड्रॉयड 8.1 पर चलती है। इसमें 1100mAh की बैटरी लगी है। इसके अलावा वॉच में एनएफसी, फ्लैशलाइट, नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।
कीमत और कलर ऑप्शन
स्मार्टवॉच को सिलिकॉन और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप ऑप्शन में ओब्सीडियन ब्लैक और शाइनी सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत $159.99 (करीब 13,500 रुपये) है, लेकिन यह $79.99 (करीब 6,700 रुपये) के प्रमोशनल लॉन्च प्राइस टैग पर उपलब्ध है।
इस स्मार्टवॉच से रिकॉर्ड कर सकते हैं वीडियो, इसमें सिम स्लॉट और GPS भी, BP भी मापेगी