in

इस क्रिकेटर को कोकीन के सौदे में शामिल होने का पाया गया दोषी, बेहतरीन करियर पर लगा दाग – India TV Hindi Today Sports News

इस क्रिकेटर को कोकीन के सौदे में शामिल होने का पाया गया दोषी, बेहतरीन करियर पर लगा दाग – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
स्टुअर्ट मैकगिल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है। अब इसके लिए उन्हें सजा 8 हफ्ते के बाद सुनाई जाएगी। मैकगिल अपने करियर में ऑस्ट्रेलियाई की कई अहम जीत का हिस्सा रहे हैं और दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के साथ भी खेल चुके हैं। अब उनके सुनहरे पर करियर पर दाग लग गया है। 

बाद में सुनाई जाएगी सजा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का कमतर आरोपों का दोषी पाया गया है लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है। सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 साल के पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है। उन्हें हालांकि ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है। जिस पर उन्हें सजा आठ हफ्ते बाद सुनाई जाएगी। 

रेस्त्रां में ड्रग व्यापारी को करीबी रिश्तेदार से मिलवाया 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाए जाने के समय स्टुअर्ट मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे। अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया। मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए हासिल किए 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट

स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1998 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 44 टेस्ट मैचों में कुल 208 विकेट हासिल किए। इसके अलावा तीन वनडे मैचों में उनके नाम पर 6 विकेट दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साल 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 

(इनपुट: भाषा)

#

यह भी पढ़ें: 

KKR ने वेंकटेश अय्यर की जगह आखिर क्यों रहाणे को IPL 2025 के लिए बनाया कप्तान, अब सामने आई इसके पीछे की बड़ी वजह

सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स का कब, किससे होगा मुकाबला; जानें स्क्वाड से लेकर समय तक की पूरी जानकारी

Latest Cricket News



[ad_2]
इस क्रिकेटर को कोकीन के सौदे में शामिल होने का पाया गया दोषी, बेहतरीन करियर पर लगा दाग – India TV Hindi

होली भाईचारे व प्रेम का प्रतीक : आईजी अशोक कुमार  haryanacircle.com

होली भाईचारे व प्रेम का प्रतीक : आईजी अशोक कुमार haryanacircle.com

होली पर फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? नुकसान से बचाने में काम आएंगी ये टिप्स Today Tech News

होली पर फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? नुकसान से बचाने में काम आएंगी ये टिप्स Today Tech News