in

इमरान ने मामा आमिर को नहीं बताई डिप्रेशन की बात:बोले-वो बहुत बिजी रहते हैं, मुश्किल वक्त में मां ने मेरी मदद की Latest Entertainment News

इमरान ने मामा आमिर को नहीं बताई डिप्रेशन की बात:बोले-वो बहुत बिजी रहते हैं, मुश्किल वक्त में मां ने मेरी मदद की Latest Entertainment News

[ad_1]

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इमरान खान ने आमिर खान के साथ अपने रिश्ते और मुश्किल समय में उनकी मदद न लेने के बारे में खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने आमिर को अपने जीवन में पिता समान बताया।

‘वी आर युवा’ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा, ‘मैंने आमिर और मेरे दूसरे मामा मंसूर के साथ काफी समय बिताया है। दोनों का मेरे जीवन पर बड़ा असर रहा है। मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा है।’

आमिर की मेहनत और आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए इमरान ने आगे कहा, ‘उनमें सच्चाई के प्रति अडिग रहने की जबरदस्त भावना है। जब वह किसी चीज़ को सही मानते हैं, तो वह कभी पीछे नहीं हटते। हमने डबल शिफ्ट्स में काम किया है। दिन भर शूटिंग के बाद भी, हम रात भर भी शूट करते थे। मैं पूरी तरह थक जाता था, लेकिन वह लगातार काम करते रहते थे।’

हालांकि, आमिर की काम के प्रति जुनून ने उन्हें थोड़ा अनुपलब्ध भी बना दिया। इमरान ने कहा कि उन्होंने अपने डिप्रेशन के बारे में आमिर से बात नहीं की, क्योंकि वह बहुत व्यस्त रहते थे।

इमरान ने कहा, ‘आमिर के प्रति मेरी करीबी और सम्मान के बावजूद, मैं कहना चाहूंगा कि वह बहुत व्यस्त रहते थे। हम कम ही मिलते थे। आमिर एक साथ तीन फिल्मों में व्यस्त रहते थे। इसलिए, हमारी बातचीत मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दों तक नहीं पहुंच पाई। हां, लेकिन मेरी मां ने मेरी मदद की।’

हाल ही में, रणबीर कपूर ने भी कहा था कि आमिर ने अपने करियर को प्राथमिकता देने के कारण पर्सनल रिश्तों की देखभाल नहीं की।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इमरान ने मामा आमिर को नहीं बताई डिप्रेशन की बात:बोले-वो बहुत बिजी रहते हैं, मुश्किल वक्त में मां ने मेरी मदद की

Realme 13 4G: पानी गिरने पर भी नहीं खराब होगा डिस्प्ले, Realme ने उतारा अपना नया स्मार्टफोन, 5000mAh की है बैटरी Today Tech News

Akshay Kumar donates Rs 1.21 crore for Haji Ali Dargah renovation project Latest Entertainment News

Akshay Kumar donates Rs 1.21 crore for Haji Ali Dargah renovation project Latest Entertainment News