in

इन 8 फिल्मों में तार-तार हुए पति-पत्नी के रिश्ते, वाइफ ने जमकर किया हस्बैंड को चीट Latest Entertainment News

इन 8 फिल्मों में तार-तार हुए पति-पत्नी के रिश्ते, वाइफ ने जमकर किया हस्बैंड को चीट Latest Entertainment News


Wife Cheated Husband In These Movies: कई बॉलीवुड फिल्मों में आपने देखा होगा कि, हस्बैंड ने अपनी वाइफ को चीट किया है. अक्सर ही बॉलीवुड फिल्मों में ऐसा देखने को मिलता है. हालांकि आज हम आपको बॉलीवुड की 8 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें वाइफ ने अपने हस्बैंड को धोखा दिया था. तो चलिए जानते है बॉलीवुड की ऐसी ही 8 इंटरेस्टिंग फिल्मों के बारे में.

हसीन दिलरुबा

साल 2021 में फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी पति-पत्नी के रोल में थे. लेकिन विक्रांत के भाई के किरदार संग तापसी इश्क लड़ाती हुई नजर आई थीं.

मनमर्जियां

‘मनमर्जियां’ में तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल ने काम किया था. पहले तापसी विक्की संग रिलेशन में रहती हैं. लेकिन बाद में उनकी अभिषेक से शादी हो जाती है. हालांकि शादी के बावजूद तापसी चोरी छिपे विक्की से मिलती हैं.

दो और दो प्यार 

‘दो और दो प्यार’ विद्या बालन की इसी साल रिलीज हुई फिल्म है. इस फिल्म में हस्बैंड और वाइफ दोनों ही एक दूसरे को चीट करते हैं. 

मर्डर


हिट फिल्म ‘मर्डर’ में मल्लिका शेरावत अपने पति को चीट करते हुए अपने एक्स इमरान हाशमी संग रिलेशन में आ जाती हैं.

लाइफ इन ए मेट्रो

2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में शिल्पा शेट्टी अपने हस्बैंड को चीट करती हैं. के के मेनन को चीट करते हुए शिल्पा शेट्टी शाइनी आहूजा संग टाइम स्पेंड करती हैं.

रुस्तम

हिट फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार को धोखा मिला था. अक्षय कुमार को उनकी वाइफ इलियाना डिक्रूज ने अर्जन बाजवा के लिए चीट किया था.

एतराज


वो 8 फिल्में जिनमें वाइफ ने हस्बैंड को खूब किया चीट, दूसरे मर्द संग जमकर लड़ाया इश्क

साल 2004 में आई फिल्म ‘एतराज’ में पहले प्रियंक चोपड़ा और अक्षय कुमार का अफेयर रहता है. बाद में प्रियंका की शादी अमरीश पुरी से हो जाती है. हालांकि प्रियंका चोपड़ा पति को चीट करते हुए अक्षय कुमार संग फिर से इश्क लड़ाती हैं. 

कभी अलविदा न कहना

कभी अलविदा न कहना में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की शादी अलग-अलग इंसान से हो जाती है. हालांकि पति को चीट करते हुए रानी मुखर्जी शाहरुख खान संग ही इश्क लड़ाने लगती हैं.

यह भी पढ़े: अजय देवगन की इस हरकत पर रोने लगे थे साजिद खान, रातभर सो नहीं पाए, आ गया था बुखार


इन 8 फिल्मों में तार-तार हुए पति-पत्नी के रिश्ते, वाइफ ने जमकर किया हस्बैंड को चीट

U.S. pips China in Olympic medal table race as Paris readies final curtain Today Sports News

U.S. pips China in Olympic medal table race as Paris readies final curtain Today Sports News

‘Family-owned businesses have better survival rates’  Business News & Hub

‘Family-owned businesses have better survival rates’ Business News & Hub