in

इन 2 कंपनियों के IPO आज बाजार में लिस्ट हुए, दोनों के निवेशक हुए मालामाल, जानें कितना मिला लिस्टिंग गेन – India TV Hindi Business News & Hub

इन 2 कंपनियों के IPO आज बाजार में लिस्ट हुए, दोनों के निवेशक हुए मालामाल, जानें कितना मिला लिस्टिंग गेन  – India TV Hindi Business News & Hub


Photo:FILE आईपीओ

आज स्टॉक मार्केट में यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस और FirstCry की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के IPO लिस्ट हुए। इन दोनों कंपनियों के आईपीओ में पैसा लगाए हुए निवेशकों को तगड़ा लिस्टिंग गेन मिला है। आपको बता दें कि सॉफ्टबैंक समर्थित एसएएएस मंच यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड (Unicommerce eSolutions) का शेयर अपने निर्गम मूल्य 108 रुपये से 117 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर 230 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 112.96 प्रतिशत अधिक है। एनसीई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 117.59 प्रतिशत चढ़कर 235 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,325.77 करोड़ रुपये रहा। 

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 168.35 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ का मूल्य दायरा 102 से 108 करोड़ रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की स्थापना 2012 में की गई। यह भारत का अग्रणी ई-वाणिज्य सक्षम सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (एसएएएस) मंच है।

फर्स्टक्राई 40% उछाल के साथ लिस्ट हुआ

ऑनलाइन ई-वाणिज्य मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 465 रुपये से 40 प्रतिशत उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 34.40 प्रतिशत चढ़कर 625 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 52 प्रतिशत बढ़कर 707.05 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 40 प्रतिशत उछाल के साथ 651 रुपये पर कारोबार शुरू किया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 34,741.21 करोड़ रुपये रहा। 

12 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को भी 12.22 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 4,194 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440-465 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी निर्गम से हासिल शुद्ध आय का इस्तेमाल ‘बेबीहग’ ब्रांड के तहत स्टोर खोलने, अनुषंगी कंपनियों में निवेश, विदेश में विस्तार और बिक्री एवं विपणन पहलों के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए रखा जाएगा। 

Latest Business News




इन 2 कंपनियों के IPO आज बाजार में लिस्ट हुए, दोनों के निवेशक हुए मालामाल, जानें कितना मिला लिस्टिंग गेन – India TV Hindi

दलजीत कौर इधर निखिल पटेल से लड़ रही जंग, उधर पहले पति शालीन भनोट का धड़का दिल? तलाक के 9 साल बाद मिला प्यार! Latest Entertainment News

दलजीत कौर इधर निखिल पटेल से लड़ रही जंग, उधर पहले पति शालीन भनोट का धड़का दिल? तलाक के 9 साल बाद मिला प्यार! Latest Entertainment News

Hisar News: किसानों ने राज्यस्तरीय सम्मेलन कर एचएयू में किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

Hisar News: किसानों ने राज्यस्तरीय सम्मेलन कर एचएयू में किया प्रदर्शन Latest Haryana News