in

इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो Smartphone में स्क्रीन गार्ड लगवाना पड़ सकता है भारी Today Tech News

[ad_1]

Smartphone Screenguard: भारत में स्मार्टफोन आज हर इंसान की जरूरत बन चुका है. ऐसे में हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है. यूपीआई से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई तक स्मार्टफोन की जरूरत हर जगह पर होती है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते समय लोग स्क्रीन को बचाने के लिए स्मार्टफोन स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन स्क्रीन गार्ड लगवाने से पहले कई बातों को ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं स्मार्टफोन स्क्रीन गार्ड के बारे में विस्तार से.

Anti Scratch का रखें ध्यान

दरअसल, अगर आप भी स्मार्टफोन पर स्क्रीन गार्ड लगवा रहे हैं तो गार्ड के एंटी स्क्रैच के बारे में जानकारी जरूर लें. इसका मतलब होता है कि गार्ड लगवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह ब्लेड, चाबी या अन्य शार्प चीजों से खराब नहीं होता है.

Smooth Touch

स्मार्टफोन पर स्क्रीन गार्ड लगवाने से पहले स्मूथ टच को जरूर चेक करें. इसका मतलब है कि किसी भी स्क्रीन गार्ड लगवाते समय अपने स्मार्टफोन के स्क्रीन पर टच करके जरूर देंखें. गार्ड लगवाने के बाद आपको स्मूथ टचस्क्रीन का एहसास होता है तो गार्ड बढ़िया है. कई बार घटिया क्वालिटी वाले स्क्रीन गार्ड आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले को और खराब कर देते हैं.

साइज मिलता जरूरी

स्मार्टफोन पर स्क्रीन गार्ड लगवाते समय गार्ड के साइज को जरूर चेक करें. कई बार लोग हल्के से छोटे या बड़े साइज के गार्ड लगवा लेते हैं जो स्मार्टफोन के डिस्प्ले के लिए ठीक नहीं माना जाता है. ऐसे में गार्ड लगवाते समय यह जरूर सुनिश्चित करें कि गार्ड का साइज स्मार्टफोन के साइज के साथ परफेक्च मैच करता है.

Anti Oil and Fingerprint

कई बार लोग स्मार्टफोन के स्क्रीन पर बिना हाथ साफ किए या ऑयल वाले हाथों से भी फोन यूज कर लेते हैं. इससे स्क्रीन पर स्पॉट लग जाते हैं. इसीलिए स्क्रीन गार्ड लेते समय यह सुनिश्चित करें कि गार्ड एंटी ऑयल और एंटी फिंगरप्रिंट है. वहीं अगर स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर आपके उंगलियों के स्पॉट आते हैं तो गार्ड अच्छी क्वालिटी का नहीं है. ऐसे में स्मार्टफोन पर स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इन सभी चीजों का जरूर ध्यान रखें. यह आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले की लाइफ को बढ़ा देता है.

यह भी पढ़ें-

108MP वाले Smartphones पर यहां मिल रही तगड़ी डील, एक की कीमत तो 10 हजार से भी कम

[ad_2]
इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो Smartphone में स्क्रीन गार्ड लगवाना पड़ सकता है भारी

इराक के 'विवाह कानून' पर भड़कीं फातिमा सना शेख, बोलीं- 'इसका कुछ मतलब भी है?' Latest Entertainment News

इराक के 'विवाह कानून' पर भड़कीं फातिमा सना शेख, बोलीं- 'इसका कुछ मतलब भी है?' Latest Entertainment News

वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- मैं आपदा की परिस्थिति को भलीभांति जानता हूं Politics & News

वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- मैं आपदा की परिस्थिति को भलीभांति जानता हूं Politics & News