ख़बर सुनें
यमुनानगर। रंगदारी मांगने सहित अन्य मामलों में गिरफ्तार पांच हजार के इनामी अंशुल उर्फ खन्ना से सीआइए वन की टीम ने देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है। उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया।
अंशुल उर्फ खन्ना ने अपने साथी रादौर निवासी कुलदीप व राहुल के साथ रादौर के ही साहिल सेतिया को धमकी दी थी। साहिल का कुलदीप के साथ लेनदेन था। जिसके चलते ही कुलदीप, अंशुल व राहुल उसके पास पहुंचे थे और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। अंशुल ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया था। इस मामले में रादौर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। आरोपी कुलदीप व राहुल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा आठ अप्रैल को सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर गोल्डी ढाबा के संचालक हरीश से रंगदारी मांगी थी। धमकी दी थी कि यदि उसे ढाबा चलाना है, तो उसे हफ्ता देना होगा। इस मामले में भी उस पर केस दर्ज हो चुका है। इन मामलों में उसे गिरफ्तार किया गया।
यमुनानगर। रंगदारी मांगने सहित अन्य मामलों में गिरफ्तार पांच हजार के इनामी अंशुल उर्फ खन्ना से सीआइए वन की टीम ने देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है। उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया।
अंशुल उर्फ खन्ना ने अपने साथी रादौर निवासी कुलदीप व राहुल के साथ रादौर के ही साहिल सेतिया को धमकी दी थी। साहिल का कुलदीप के साथ लेनदेन था। जिसके चलते ही कुलदीप, अंशुल व राहुल उसके पास पहुंचे थे और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। अंशुल ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया था। इस मामले में रादौर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। आरोपी कुलदीप व राहुल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा आठ अप्रैल को सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर गोल्डी ढाबा के संचालक हरीश से रंगदारी मांगी थी। धमकी दी थी कि यदि उसे ढाबा चलाना है, तो उसे हफ्ता देना होगा। इस मामले में भी उस पर केस दर्ज हो चुका है। इन मामलों में उसे गिरफ्तार किया गया।
.