सोनीपत। विद्यार्थियों की विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत 15 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना के तहत विद्यार्थियों को अपने वह आइडिया बताने होंगे, जिस पर वह मॉडल तैयार करेंगे।
शिक्षा विभाग ने प्रत्येक खंड से 200-200 आवेदन करवाने के निर्देश दिए हैं। अभी तक जिले से करीब 127 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किए हैं। केंद्र सरकार ने स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार कार्य करने के लिए इंस्पायर अवाॅर्ड योजना शुरू की हुई है। जिसके तहत विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। विद्यार्थियों को सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता, व्यवहारिकता, नवीनतम व वर्तमान तकनीक के आधार पर अपने आइडिया बताने होंगे। योजना के अनुसार छठी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी ऑनलाइन तीन से पांच आइडिया ही भेज सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी को पहले विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
मॉडल तैयार करने के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपये
जिला विज्ञान विशेषज्ञ की मानें तो चयनित आइडिया पर मॉडल तैयार करने के लिए विद्यार्थी को 10 हजार रुपये का बजट जारी किया जाएगा। इससे विद्यार्थी की न सिर्फ नवाचार के प्रति रुचि बढ़ेगी, बल्कि इससे अन्य विद्यार्थियों का भी विज्ञान विषय की तरफ रुझान बढ़ेगा। मॉडल तैयार करने के लिए आर्थिक सहायता मिलने से विद्यार्थी को आगे बढ़ने के अवसर भी मिलेंगे।
राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत :
श्रेष्ठ आइडिया वाले विद्यार्थी को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी में अपना मॉडल प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। यहीं से राष्ट्रस्तरीय प्रदर्शनी के लिए मॉडल चयनित किए जाएंगे। टॉप 60 नए आइडिया वाले मॉडल की राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इन मॉडल को तैयार करने वाले विद्यार्थियों का राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।
इंस्पायर अवाॅर्ड योजना के लिए 15 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। अधिक से अधिक विद्यार्थी आवेदन करें, इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व स्कूल प्राचार्यों को अवगत कराया गया है। योजना का उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है, ताकि वह नए आइडिया पर कार्य करते हुए आगे बढ़ सकें।
सुरेंद्र कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सोनीपत
इंस्पायर अवॉर्ड योजना : 15 सितंबर तक मांगे आवेदन, बताने होंगे नए आइडिया