इंडोनेशिया ओपन : लक्ष्य सेन को हमवतन एचएस प्रणय से मिली शिकस्त, लगातार गेमों में हारे


जकार्ता. दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में भारत के ही एस एस प्रणय ने हरा दिया. सेन को पुरुष एकल मैच में प्रणय ने 21-10, 21-9 से मात दी. इस साल अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले सेन ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

प्रणय की लक्ष्य सेन के खिलाफ 3 मैचों में यह पहली जीत थी. युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने जापान के केलिचिरो मत्सुइ और योशिनोरी ताकेउची को 27-25, 18-25, 21-19 से हराया. महिला युगल में अश्विनी भट और शिखा गौतम को चीन के झांग शू शियान और झेंग यू ने 28 मिनट में 21-9, 21-10 से मात दी.

इसे भी देखें, इंडोनेशिया ओपन: पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारीं, खत्म हुई भारतीय चुनौती

वही, हरिता हरिनारायण और आशना नॉय को दक्षिण कोरिया के जियोंग ना युन और हिम ये जियोंग ने सीधे सेटों में हराया. सेन के खिलाफ मुकाबले में प्रणय की आक्रामकता का लक्ष्य के पास कोई जवाब नहीं था. एक बार 3-6 से पिछड़ने के बाद प्रणय ने शानदार वापसी करके सेन को कोई मौका नहीं दिया. दूसरे गेम में भी उन्होंने यही लय बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.

Tags: Badminton, HS Prannoy, Lakshya Sen, Sports news

.


What do you think?

सरकार को अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करना चाहिये: हुड्डा

Gurugram Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, 5 करोड़ दे वरना जान से मार दूंगा… गुरुग्राम के बिजनेसमैन से मांगी फ‍िरौती