in

इंग्लैंड में 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीता भारत: 94 साल में 3 ही बार जीते, द्रविड़ ने दिलाई आखिरी सफलता Today Sports News

इंग्लैंड में 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीता भारत:  94 साल में 3 ही बार जीते, द्रविड़ ने दिलाई आखिरी सफलता Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड में 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी टीम इंडिया फिर एक बार कोशिश के लिए तैयार है। टीम इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

टीम इंडिया 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की लीडरशिप में उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की कमान 34 साल के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं। 1932 में भारत ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सफर करियर शुरू किया, लेकिन टीम यहां 94 साल में 3 ही टेस्ट सीरीज जीत सकी।

स्टोरी में भारत का इंग्लैंड में टेस्ट प्रदर्शन…

पहले टेस्ट में 158 रन से हारी थी टीम इंडिया

भारत ने अपना क्रिकेट सफर 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल कर ही शुरू किया। कर्नल सीके नायडु ने मुकाबले में भारत की कप्तानी की। हालांकि, टीम को लॉर्ड्स स्टेडियम में 4 दिन चले मुकाबले में 158 रन से हार का सामना करना पड़ गया।

94 साल में 14 सीरीज हारा भारत

1932 से 2025 तक 94 साल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेलीं। भारत ने 3 जीतीं, जबकि 2 ड्रॉ खेलीं। वहीं 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लिश कंडीशंस में इंग्लैंड के खिलाफ भारत महज 13% टेस्ट जीत सका है।

1971 में पहली सीरीज जीती

भारत को इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में 39 साल लग गए। 1971 में टीम इंडिया ने अजीत वाडेकर की कप्तानी में 3 टेस्ट की सीरीज के शुरुआती 2 मैच ड्रॉ कराए, वहीं आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। भारत को इंग्लैंड में पहली सीरीज जीतने से पहले 6 सीरीज गंवानी पड़ी थीं।

18 साल पहले आखिरी सीरीज जीत मिली

1971 के बाद भारत ने इंग्लैंड में 3 लगातार सीरीज गंवाईं, फिर कपिल देव की कप्तानी में 3 टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत ली। इसके बाद भारत ने 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में 4 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली, फिर 2007 में अगली ही सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीत ली।

18 साल में 4 टेस्ट जीते, सीरीज 1 भी नहीं

2007 में जीत के बाद भारत को एमएस धोनी की कप्तानी में लगातार 2 सीरीज गंवानी पड़ीं। 2018 में विराट कोहली की लीडरशिप में भी टीम हार गई, लेकिन 2021 में कोहली ने ही 5 टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त दिला दी। कोरोना महामारी के कारण सीरीज का आखिरी मुकाबला अगले साल खेला गया, लेकिन तब तक कोहली ने कप्तानी छोड़ दी। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने आखिरी टेस्ट खेला, लेकिन टीम हार गई और सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई।

कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट जिताए

इंग्लैंड में भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट जिताने वाले कप्तानों में विराट कोहली 3 जीत के साथ टॉप पर हैं। उनके बाद कपिल देव ने 2 मुकाबले जिताए। वहीं 4 अलग-अलग कप्तानों के नाम 1-1 जीत रहीं। भारत ने इंग्लैंड में 9 ही मैच जीते, लेकिन टीम ने यहां 22 टेस्ट ड्रॉ भी कराए हैं।

तेंदुलकर इंग्लैंड में भारत के टॉप स्कोरर

इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए। उनके नाम 17 मुकाबलों में 4 सेंचुरी और 8 फिफ्टी के सहारे 1575 रन रहे। बॉलर्स में तेंज गेंदबाज ईशांत शर्मा टॉप पर रहे, जिन्होंने 15 ही मुकाबलों में 51 विकेट झटक लिए। हालांकि, सचिन 12 साल पहले संन्यास ले चुके हैं, वहीं ईशांत को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।

मौजूदा स्क्वॉड में जडेजा टॉप प्लेयर

इंग्लैंड में भारत ने बहुत ही युवा टीम भेजी है। रवि अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर संन्यास ले चुके हैं। 36 साल के रवींद्र जडेजा सबसे अनुभवी हैं, उन्हीं के नाम इंग्लैंड में मौजूदा स्क्वॉड में सबसे ज्यादा 642 रन हैं। उन्होंने यहां 27 विकेट भी लिए हैं।

जडेजा के अलावा मौजूदा स्क्वॉड से केएल राहुल और ऋषभ पंत इंग्लैंड में 2-2 शतक लगा चुके हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम सबसे ज्यादा 31 विकेट हैं। हालांकि, उनका सभी मुकाबले खेलना मुश्किल है। वे 3 ही टेस्ट खेलेंगे।

रूट भारत के खिलाफ टॉप टेस्ट स्कोरर

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के जो रूट इस सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 10 सेंचुरी और 11 फिफ्टी लगाकर 2846 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम भारत के खिलाफ 19 विकेट भी हैं। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स 40 विकेट लेकर फिलहाल भारत के खिलाफ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंग्लैंड में 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीता भारत: 94 साल में 3 ही बार जीते, द्रविड़ ने दिलाई आखिरी सफलता

Lalit Babu and 23 others in lead Today Sports News

Lalit Babu and 23 others in lead Today Sports News

Hisar News: नई सब्जी मंडी में रेहड़ियों को हटाने किए पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारी, एक दिन का दिया समय  Latest Haryana News

Hisar News: नई सब्जी मंडी में रेहड़ियों को हटाने किए पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारी, एक दिन का दिया समय Latest Haryana News