in

आ रहा है लीला होटल्स का आईपीओ, जानिए GMP और प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी जानकारी Business News & Hub

आ रहा है लीला होटल्स का आईपीओ, जानिए GMP और प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी जानकारी Business News & Hub

Photo:PIXABAY आईपीओ

Leela Hotels IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए गुड न्यूज है। कुछ ही दिनों में लीला होटल्स का आईपीओ प्राइमरी मार्केट में दस्तक  दे रहा है। लग्जरी डोटल्स वाला द लीला ब्रांड ब्रुकफील्ड समर्थित Schloss Bangalore का है। लीला होटल्स के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा हो गई है। कंपनी ने अपने आईपी ओ के लिए ₹413 से ₹435 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 26 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। ब्रुकफील्ड-समर्थित लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने अपने आईपीओ के आकार को 30% घटाकर ₹5,000 करोड़ की मूल योजना से ₹3,500 करोड़ कर दिया है।

ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा शेयर

लीला होटल्स का शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। बुधवार सुबह यह शेयर 18 रुपये के प्रीमियम के साथ 453 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। कुल पब्लिक इश्यू का 75 फीसदी तक योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आवंटित किया गया है, जिसमें से 60 प्रतिशत तक – ₹1,575 करोड़ तक का हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 15 फीसदी इश्यू गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। जबकि शेष 10 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स को आवंटित किया गया है। श्लॉस बैंगलोर की स्थापना साल 2019 में हुई थी। यह कमरों की संख्या के हिसाब से भारत की अग्रणी लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक है। मई 2024 तक यह द लीला पैलेसेस, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ब्रांड के तहत कुल 3,382 कमरों वाली 12 प्रॉपर्टीज को मैनेज कर रही थी।

आइए लीला होटल्स आईपीओ के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं:

  • यह आईपीओ 26 मई, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 मई, 2025 को बंद होगा।
  • इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹413 से ₹435 प्रति शेयर तय किया गया है।
  • यह ₹3,500 करोड़ का आईपीओ है। इस आईपीओ में 5.75 करोड़ शेयरों के साथ ₹2,500 करोड़ का नया इश्यू और 2.30 करोड़ शेयरों के साथ ₹1,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
  • इस आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 34 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹14,042 है।
  • लीला होटल्स आईपीओ में प्रमोटर होल्डिंग की बात करें, तो प्रोजेक्ट बैले बैंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड, बीएसआरईपी III जॉय (टू) होल्डिंग्स (डीआईएफसी) लिमिटेड, बीएसआरईपी III तडोबा होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड, प्रोजेक्ट बैले चेन्नई होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड, प्रोजेक्ट बैले गांधीनगर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड, प्रोजेक्ट बैले एचएमए होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड और प्रोजेक्ट बैले उदयपुर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।
  • इस आईपीओ में शेयरों का आवंटन गुरुवार, 29 मई को जारी होने की उम्मीद है।
  • लीला होटल्स के शेयर बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होंगे, जिसकी संभावित लिस्टिंग सोमवार, 2 जून तय की गई है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/leela-hotels-ipo-is-coming-know-all-important-information-including-gmp-and-price-band-2025-05-21-1136925

Bhiwani News: जूई नहर में आया पानी, कल से शुरू होगी पेयजल आपूर्ति Latest Haryana News

Bhiwani News: जूई नहर में आया पानी, कल से शुरू होगी पेयजल आपूर्ति Latest Haryana News

Bhiwani News: 53 साल बाद जूई खुर्द व बिचली में चकबंदी का काम शुरू Latest Haryana News

Bhiwani News: 53 साल बाद जूई खुर्द व बिचली में चकबंदी का काम शुरू Latest Haryana News