– राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने दिखाई शोभा यात्रा को हरी झंडी
संवाद न्यूज एजेंसी
तरावड़ी। निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने सावन ज्योत महोत्सव की शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला ने कहा कि सावन ज्योत महोत्सव धर्म और आस्था का प्रतीक है। जिसे पंजाबी समुदाय सदियों बाद भी निभा रहा है। श्रावण मास में मोक्ष दायिनी कही जाने वाली मां गंगा में स्नान करने से श्रद्धालुओं के जीवन का कल्याण हो जाता है।
उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से देखते आ रहे हैं कि पंजाबी सभा अपने संस्कार और त्योहार को कदापि नहीं भूली। इससे पहले नीलोखेड़ी के पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने भी संबोधित किया। मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी अद्वैत स्वरूप महाराज, पंजाबी सभा के अध्यक्ष राजीव नारंग, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष सतीश गुलाटी, सचिव हरीश चावला, नपा सचिव अजीत कुमार मौजूद रहे।
आस्था का प्रतीक सावन ज्योत महोत्सव : संजय