in

आयुष्मान खुराना ने छोड़ी सनी देओल की बॉर्डर 2:किरदार से नाखुश थे, अब फिल्म में हो सकती है दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग Latest Entertainment News

आयुष्मान खुराना ने छोड़ी सनी देओल की बॉर्डर 2:किरदार से नाखुश थे, अब फिल्म में हो सकती है दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग Latest Entertainment News

[ad_1]

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल 1997 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर एक जबरदस्ट हिट रही थी, जिसकी सीक्वल फिल्म बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ आयुष्मान खुराना के होने की भी खबरें थीं, हालांकि ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान खुराना ने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया है।

हाल ही में आई मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना अब बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना को आर्मी सोल्जर का रोल दिया गया था। इस कोलेबोरेशन से आयुष्मान खुराना और बॉर्डर 2 के मेकर्स बेहद खुश थे। हालांकि समय के साथ आयुष्मान खुराना को सनी देओल के साथ सपोर्टिंग रोल निभाने पर डाउट होने लगा। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया है।

दिलजीत दोसांझ की हो सकती है फिल्म में एंट्री

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि आयुष्मान खुराना के फिल्म से जाने के बाद अब उनकी जगह दिलजीत दोसांझ को दी जा सकती है। दिलजीत दोसांझ को फिल्म के मेकर्स की तरफ से ऑफर मिला है।

फिल्म बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर जून 2024 में एक्टर सनी देओल ने बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट की थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से। इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2।

सनी देओल ने बताया कि फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, जे.पी.दत्ता और निधी दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसे अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे।

बताते चलें कि साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जे.पी.दत्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म इंडो-पाक वॉर पर आधारित थी। इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर जैसे कई बड़े कलाकार थे। 10 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने 1997 में 65 करोड़ रुपए का बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

[ad_2]
आयुष्मान खुराना ने छोड़ी सनी देओल की बॉर्डर 2:किरदार से नाखुश थे, अब फिल्म में हो सकती है दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग

ईरान में 29 लोगों को एक ही दिन फांसी:इनमें 2 अफगान नागरिक भी शामिल, हत्या, रेप और ड्रग्स की तस्करी के दोषी थे Today World News

ईरान में 29 लोगों को एक ही दिन फांसी:इनमें 2 अफगान नागरिक भी शामिल, हत्या, रेप और ड्रग्स की तस्करी के दोषी थे Today World News

Free Fire Max Redeem Codes Today: 8 अगस्त 2024 के बिल्कुल एक्टिव रिडीम कोड, तुरंत मिलेंगे ये धांसू रिवॉर्ड्स! Today Tech News