[ad_1]
दोस्त के साथ नई दिल्ली जा रहे करधान गांव निवासी 50 वर्षीय प्रदीप की आम्रपाली ट्रेन से गिरने के बाद टांग कटने से मौत हो गई। यह हादसा शनिवार दोपहर 1 बजे कैंट के प्लेटफॉर्म नंबर -2 पर हुआ था। प्रदीप अपने दोस्त सतनाम के साथ कैंट स्टेशन से ही सवार हुआ था। जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो अचानक प्रदीप अनियंत्रित होकर गिर गया। देखते ही देखते प्रदीप की एक टांग घुटने के नीचे से कटकर अलग हो गई थी।
दोस्त ने चलती ट्रेन से छलांग लगाने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद प्रदीप को निकाला। खून से लथपथ हालत में लेकर अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। जैसे ही एंबुलेंस में ले जाने लगे तो प्रदीप की मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। जीआरपी एसआई सत्यवीर सिंह ने बताया कि शव का रविवार फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के दोस्त सतनाम ने बताया कि मृतक प्रदीप तीन भाई-बहन है। प्रदीप के पास भी एक बेटा व एक बेटी है। बेटा कुछ साल दुबई में रहकर वापस आया है और एक निजी कंपनी में काम करता है। बेटी नर्सिंग कर रही है व पत्नी आंगनबाड़ी में कार्यरत है। प्रदीप की मौत की खबर लगते ही परिवार में मातम पसर गया।
[ad_2]
Source link