आम्रपाली अरावली में लिफ्ट में फंसी महिला, बेहोश


ख़बर सुनें

गुरुग्राम। सेक्टर -99 स्थित आम्रपाली अरावली सोसाइटी में रहने वाली एक महिला लिफ्ट में फंस गई। इससे सोसाइटी के लोगों में रोष है। स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई है। लिफ्ट के खराब रखरखाव का आरोप और सोसाइटी के लोगों की जान को खतरे में डालने की बात कही गई है।
सोसाइटी की अल्का देशवाल, अभिप्रिया मिश्रा और शोभित देशवाल की ओर से थाना खेड़कीदौला में दी गई तहरीर में कहा गया है कि बीती 19 मई को अभिप्रिया मिश्रा लिफ्ट में जा रही थीं। बीच रास्ते में ही लिफ्ट का दरवाजा खुल गया। खुले दरवाजे के साथ ही लिफ्ट ऊपर नीचे होने लगी। इससे अभिप्रिया बेहद घबरा गईं औ बेहोश हो गईं। किसी तरह लिफ्ट को बंद किया गया और उन्हें बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया गया।
तहरीर में कहा गया है कि सोसाइटी प्रबंधन से जब कभी भी इस संबंध में शिकायत की जाती है तो वह लोग अभद्रता करने लगते हैं। कई वर्षों से सोसाइटी में लिफ्ट की समस्या बनी हुई है। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा यहां पर हो सकता है।

गुरुग्राम। सेक्टर -99 स्थित आम्रपाली अरावली सोसाइटी में रहने वाली एक महिला लिफ्ट में फंस गई। इससे सोसाइटी के लोगों में रोष है। स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई है। लिफ्ट के खराब रखरखाव का आरोप और सोसाइटी के लोगों की जान को खतरे में डालने की बात कही गई है।

सोसाइटी की अल्का देशवाल, अभिप्रिया मिश्रा और शोभित देशवाल की ओर से थाना खेड़कीदौला में दी गई तहरीर में कहा गया है कि बीती 19 मई को अभिप्रिया मिश्रा लिफ्ट में जा रही थीं। बीच रास्ते में ही लिफ्ट का दरवाजा खुल गया। खुले दरवाजे के साथ ही लिफ्ट ऊपर नीचे होने लगी। इससे अभिप्रिया बेहद घबरा गईं औ बेहोश हो गईं। किसी तरह लिफ्ट को बंद किया गया और उन्हें बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया गया।

तहरीर में कहा गया है कि सोसाइटी प्रबंधन से जब कभी भी इस संबंध में शिकायत की जाती है तो वह लोग अभद्रता करने लगते हैं। कई वर्षों से सोसाइटी में लिफ्ट की समस्या बनी हुई है। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा यहां पर हो सकता है।

.


What do you think?

आईपीएल 2022: के विन्सन नेचुनती का ‘सुनवांस इलेवन’, भारत के इन स्थानों में इस प्रकार का है

सरकारी स्कूलों की इमारत जर्जर, मैदान में लगती हैं कक्षाएं