in

आधी कीमत में 55 इंच का 4K Smart TV खरीदने का मौका, कहीं हाथ से ना निकल जाए डील Today Tech News

[ad_1]

Flipkart Sale Discount on 55 inch Smart TV: अगर आप अपने घर में एक शानदार स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए सबसे बेस्ट है. दरअसल, इस समय फ्लिपकार्ट पर धमाकेदार सेल चल रही है. यहां 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर ऐसे ऑफर्स मिल रहे हैं, जिससे आप बंपर बचत कर पाएंगे. इन स्मार्ट टीवी को आपको आधी दाम पर खरीदना का मौका मिल रहा है. ये 55 इंच के स्मार्ट टीवी आपके मनोरंजन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे. चलिए कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में जानते हैं. 

Thomson 139 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

फ्लिपकार्ट पर इस समय थॉमसन का 55 इंच 4K Smart TV काफी सस्ते में मिल रहा है. इस समय इस टीवी पर  48% तक की छूट मिल रही है. यानी इस टीवी को आप  30,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank Credit Card EMI के जरिए आप इस पर 1700 रुपये तक बचत कर सकते हैं. साथ ही इस टीवी को खरीदने पर आपको 4,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. 

TCL 138.71 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

TCL के इस 55 इंच Ultra HD स्मार्ट टीवी पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. इस टीवी पर अभी 55% तक की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी को 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही साथ इस टीवी पर भी 4,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. 

iFFALCON by TCL U62 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K)

इस 55 इंच 4K टीवी को सिर्फ 26,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस टीवी पर अभी 63% की छूट मिल रही है. साथ ही साथ आप इसे ICICI Bank Debit Card EMI पर ले सकते हैं, जहां 1800 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-

OMG! 35,000 रुपये से कम कीमत में शानदार Flip Phone खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर डील

[ad_2]
आधी कीमत में 55 इंच का 4K Smart TV खरीदने का मौका, कहीं हाथ से ना निकल जाए डील

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट:गोल्ड ₹98 गिरकर ₹68,843 पर आया, चांदी ₹559 गिरकर ₹78,600 प्रति किलो हुई Business News & Hub

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट:गोल्ड ₹98 गिरकर ₹68,843 पर आया, चांदी ₹559 गिरकर ₹78,600 प्रति किलो हुई Business News & Hub

विनेश फोगाट खेल सकती हैं ओलंपिक 2028! महावीर फोगाट बोले- घर आएगी तो बात करेंगे Today Sports News

विनेश फोगाट खेल सकती हैं ओलंपिक 2028! महावीर फोगाट बोले- घर आएगी तो बात करेंगे Today Sports News