in

आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद अलर्ट, 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल Politics & News

आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद अलर्ट, 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
एयर इंडिया प्लेन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तानी आतंकियों के नौ ठिकाने तबाह कर दिए। इसके बाद से देश के सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। एहतियातन 25 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। इस वजह से 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं। एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइनों ने कई एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं। 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 25 एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट में श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं। वहीं, एयरलाइनों ने विभिन्न एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 300 से अधिक फ्लाइट रद्द कर दी हैं। 

सबसे ज्यादा असर इंडिगो पर

इंडिगो ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के कारण 10 मई की सुबह तक अमृतसर और श्रीनगर समेत विभिन्न घरेलू एयरपोर्ट से 165 से अधिक फ्लाइट रद्द कर दी हैं। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की की करीब 140 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने कहा, “जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 10 मई को भारतीय समयानुसार 5:29 बजे तक रद्द की जा रही हैं, क्योंकि विमानन अधिकारियों ने इन एयरपोर्ट को बंद करने की अधिसूचना जारी की है।” 

टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा

एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि इस दौरान यात्रा के लिए टिकट लेने वाले यात्रियों को दोबारा टिकट बुक करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। टिकट कैंसिल करने पर भी पूरा रिफंड मिलेगा। इंडिगो ने कहा, “हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों पर सरकारी अधिसूचना के कारण, कई एयरपोर्ट (अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर) से इंडिगो की 165 से अधिक फ्लाइट 10 मई 2025 को भारतीय समयानुसार 5:29 बजे तक रद्द की गई हैं।” एयरलाइन ने यह भी कहा कि जिन यात्रियों की फ्लाइट प्रभावित हुई हैं, वे अगली उपलब्ध उड़ान पर बुकिंग को पुनर्निर्धारित कर सकते हैं या बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग रद्द करने का विकल्प चुन सकते हैं, और उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। इंडिगो रोजाना करीब 2,200 फ्लाइट संचालित करती है।

एक्स पर एक अपडेट में, स्पाइसजेट ने कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण, लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर से आने-जाने वाली फ्लाइट 10 मई को सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं। इसमें कहा गया है कि प्रभावित यात्री पूरा रिफंड या उपलब्धता के अनुसार दूसरी फ्लाइट का विकल्प चुन सकते हैं। बुधवार को विदेशी एयरलाइन सहित विभिन्न एयरलाइनों द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली करीब 140 फ्लाइट रद्द कर दी गईं। इनमें 65 फ्लाइट दिल्ली आ रही थीं, जबकि 66 यहां से जाने वाली थीं। (इनपुट- पीटीआई)

Latest India News



[ad_2]
आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद अलर्ट, 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल

2025 यामाहा एरोएक्स वर्जन S स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.53 लाख:  दो नए कलर के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम Today Tech News

2025 यामाहा एरोएक्स वर्जन S स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.53 लाख: दो नए कलर के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम Today Tech News

केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों के संचालन पर अभी जारी रहेगी रोक, दो दिन में 13 की मौत  Politics & News

केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों के संचालन पर अभी जारी रहेगी रोक, दो दिन में 13 की मौत Politics & News