in

‘आतंकियों का खात्मा करके रहेंगे’, मोदी-शाह ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि – India TV Hindi Politics & News

‘आतंकियों का खात्मा करके रहेंगे’, मोदी-शाह ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2019 के पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी। वर्ष 2019 में आज के ही दिन आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के पर आत्मघाती हमला किया था। इस हमले के महज 12 दिनों के बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लिया और 26 फरवरी को बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने जैश के कई आतंकियों को मार गिराया था।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खोया, उन्हें श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।”

आतंक के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आतंकवादियों के समूल नाश के लिए कृतसंकल्पित है तथा सरकार ने आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाई है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’ गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के साथ उनके समूल नाश के लिए प्रतिबद्ध है।’

LG मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने X के माध्यम से 2019 के पुलवामा हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 2019 के जघन्य पुलवामा हमले के साहसी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि। मातृभूमि की सेवा में उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हमारे वीर नायकों का साहस और निस्वार्थ प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

पुलवामा हमले के 6 साल

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाते हुए हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके कुछ दिनों बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के अंदर में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बमबारी की थी।

Latest India News



[ad_2]
‘आतंकियों का खात्मा करके रहेंगे’, मोदी-शाह ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि – India TV Hindi

Sirsa News: शहर में लगातार दूसरी चोरी की घटना, चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम Latest Haryana News

Sirsa News: शहर में लगातार दूसरी चोरी की घटना, चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम Latest Haryana News

Sirsa News: पांच दिवसीय कार्य सप्ताह व भर्ती की मांग को लेकर बैंकर्स ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

Sirsa News: पांच दिवसीय कार्य सप्ताह व भर्ती की मांग को लेकर बैंकर्स ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News