in

आज से शुरू हो रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’, जानें कब और कहां होगा स्ट्रीम Latest Entertainment News

आज से शुरू हो रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’, जानें कब और कहां होगा स्ट्रीम Latest Entertainment News

[ad_1]

Kaun Banega Crorepati 16 Live : अगर आपको सवाल-जवाब पसंद हैं, जनरल नॉलेज में दिलचस्पी रखते हैं और साथ ही अमिताभ बच्चन के फैन हैं, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपको ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का इंतजार ना हो. तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन के साथ आपकी स्क्रीन्स पर दिखाई देंगे.

दरअसल ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ आज यानी 12 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. शो के नए-नए प्रोमो भी सामने आ रहे हैं. अगर आप रिएलिटी शो देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्राइम टाइम पर अपनी हॉटसीट पर बैठना होगा क्योंकि ये शो रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.

नए प्रोमो में दिखा बिग बी का मजाकिया अंदाज
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के आगाज से पहले मेकर्स शो के नए-नए प्रोमो जारी कर रहे हैं. हाल ही में सामने आए प्रोमो में अमिताभ बच्चन उत्कर्ष बख्शी नाम के एक कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलते दिखाई दिए हैं. बिग बी कंटेस्टेंट के साथ पहले उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल करते हैं और हंसी मजाक करते हैं. इसके बाद वे असल गेम खेलते नजर आते हैं.

पहले से ज्यादा दिलचस्प होगा नया सीजन
बता दें कि इस बार ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ पहले से दिलचस्प और मजेदार होने वाला है. इस बार शो में सुपर सवाल के नाम से एक नया सेगमेंट देखने को मिलेगा. ये सेगमेंट पांचवें सवाल के बाद आएगा जिसमें एक सवाल ऐसा पूछा जाएगा, जिसके लिए कोई ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. अगर कंटेस्टेंट सवाल का सही जवाब देता है तो उसकी प्राइज मनी दोगुना कर दी जाएगी, लेकिन हारने पर उसे नुकसान भी होगा.

2000 में हुई थी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत 
‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. इसे तब अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया था. तब से लेकर अब तक इसके 15 सीजन आ चुके हैं और अब 16वां सीजन टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Vedaa Advance Booking: अक्षय कुमार को पछाड़ देंगे जॉन अब्राहम, ‘वेदा’ ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से कर ली इतनी कमाई

[ad_2]
आज से शुरू हो रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’, जानें कब और कहां होगा स्ट्रीम

अरे वाह! 50 हजार से भी कम हो गई इस Foldable Smartphone की कीमत, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट Today Tech News

अरे वाह! 50 हजार से भी कम हो गई इस Foldable Smartphone की कीमत, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट Today Tech News

Consumer price inflation eases to five-year low of 3.54% in July Business News & Hub

Consumer price inflation eases to five-year low of 3.54% in July Business News & Hub