ख़बर सुनें
पानीपत। समालखा नगरपालिका के चेयरमैन और सदस्य के चुनाव के लिए सभी फार्म वैध पाए गए हैं। अब भावी उम्मीदवारों में से अगर कोई अपना नाम चुनाव से वापस लेना चाहता है तो उसके पास सात जून को दोपहर तीन बजे तक समय है।
तीन बजे के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। ये जानकारी एसडीएम समालखा एवं समालखा नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी अश्वनी मलिक ने दी है। इधर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुजान सिंह यादव (आईएएस) को नगरपालिका चुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक लगाया गया है। सोमवार को उन्होंने रिर्टनिंग अधिकारी और एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक के साथ चुनाव संबंधित डयूटी को लेकर एसडीएम कार्यालय का दौरा किया और उनके साथ विचार-विमर्श किया। रिर्टनिंग अधिकारी अश्वनी मलिक ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक सुजान सिंह यादव का दूरभाष नंबर 9671840000 है, जिस पर कोई भी उम्मीदवार या आमजन चुनाव आचार संहिता और अन्य चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत या सुझाव के लिए संपर्क कर सकता है।
पानीपत। समालखा नगरपालिका के चेयरमैन और सदस्य के चुनाव के लिए सभी फार्म वैध पाए गए हैं। अब भावी उम्मीदवारों में से अगर कोई अपना नाम चुनाव से वापस लेना चाहता है तो उसके पास सात जून को दोपहर तीन बजे तक समय है।
तीन बजे के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। ये जानकारी एसडीएम समालखा एवं समालखा नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी अश्वनी मलिक ने दी है। इधर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुजान सिंह यादव (आईएएस) को नगरपालिका चुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक लगाया गया है। सोमवार को उन्होंने रिर्टनिंग अधिकारी और एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक के साथ चुनाव संबंधित डयूटी को लेकर एसडीएम कार्यालय का दौरा किया और उनके साथ विचार-विमर्श किया। रिर्टनिंग अधिकारी अश्वनी मलिक ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक सुजान सिंह यादव का दूरभाष नंबर 9671840000 है, जिस पर कोई भी उम्मीदवार या आमजन चुनाव आचार संहिता और अन्य चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत या सुझाव के लिए संपर्क कर सकता है।
.