in

आज तक किसी को नहीं मिली होगी ऐसे नौकरी, इस सीईओ के स्टाइल ने लोगों को कर दिया हैरान Business News & Hub


हम सभी ने नौकरी पाने के लिए कई-कई दौर के इंटरव्यू दिए हैं. हालांकि, क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि कोई कंपनी आधी रात को आपका इंटरव्यू ले और सुबह तीन बजे आपको नौकरी भी मिल जाए. शायद ऐसा किसी के साथ सपने में भी नहीं हुआ होगा. यह सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगा. मगर, ऐसा सच में हुआ है. भारतीय मूल के एक अमेरिकी सीईओ ने ऐसा ही कमाल किया है. उन्होंने रात 12 बजे एक आदमी का इंटरव्यू शुरू किया और सुबह 2.47 बजे उसे नौकरी भी दे दी. 

फैशन टेक स्टार्टअप स्टाइल के सीईओ ने दी रात 2.47 बजे जॉब

यह अजीबोगरीब वाकया हुआ है फैशन टेक स्टार्टअप स्टाइल (Styl) में. कंपनी के भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ ध्रुव बिंद्रा (Dhruv Bindra) ने एक इंटर्न को इसी स्टाइल में नौकरी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि एक इंटर्न ने उन्हें लिंक्डइन के जरिए रात 10 बजे आवेदन भेजा. उन्होंने कुछ ही मिनटों के अंदर उसका इंटरव्यू लेने का प्लान बना लिया. ध्रुव बिंद्रा ने रात 12 बजे उन्हें जूम लिंक भेज दिया. इसके बाद उन्होंने उस युवक से प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की. उन्होंने उसे एक फीचर के बारे में बताया, जो वह डेवलप करना चाह रहे थे. उस युवक ने सुबह 2:46 बजे ध्रुव बिंद्रा को पूरा डिजाइन भेज दिया. बिंद्रा को उसका काम पसंद आया और उन्होंने सुबह 2:47 बजे उन्हें काम पर रख लिया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो गई पोस्ट, आ रहे रोचक कमेंट 

ध्रुव बिंद्रा की पोस्ट ने सोशल मीडिया का ध्यान खींच लिया. इस पोस्ट पर लोग हैरान रह गए और उन्होंने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा कि सुबह 3 बजे तो पुलिस वाले आते हैं. जूम लिंक पर वह मिलता नहीं है. इसके बाद वह विदेश चला गया. हमने तो ऐसी ही कहानी सुनी हैं. पहली बार किसी के इंटरव्यू और जॉब मिलने की खबर सुन रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि रात 2.48 बजे आप उठें और पता चल जाए कि नौकरी मिल गई है. इससे अच्छा सपना और कोई नहीं हो सकता. 

रात में काम करवाने पर लोगों ने उंगली उठाई, जहरीला वर्क कल्चर बताया

हालांकि, कुछ लोगों ने ध्रुव बिंद्रा के रात में काम करवाने पर उंगली उठाई है. एक यूजर ने लिखा है कि यह दुखद है. हमें इस तरह के वर्क कल्चर को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. इस तरह का जहरीला वर्क कल्चर हमें बढ़ाना नहीं चाहिए. हम सभी को वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए. एक अन्य ने लिखा कि इस तरह के कचरे को हमें लिंक्डइन पर कई बार देखा है. अब यह अन्य जगह पर भी अपना रास्ता बना रहा है. ध्रुव बिंद्रा ने 2022 में रेयान मलिक (Rayan Malik) के साथ स्टाइल की स्थापना की थी.

ये भी पढ़ें

LIC: बिकने वाली है एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी, निवेशक कस लें अपनी कमर 




आज तक किसी को नहीं मिली होगी ऐसे नौकरी, इस सीईओ के स्टाइल ने लोगों को कर दिया हैरान

Kurukshetra News: सुबह हल्की बारिश से राहत, दोपहर बाद गर्मी ने लोगों को किया परेशान Latest Kurukshetra News

Kurukshetra News: बैठक में सर्वसम्मति से सुंदर लाल को फिर चुनाव क्लब का प्रधान Latest Kurukshetra News