in

आज का मौसम 26 दिसंबर 2024: राजस्थान में कोहरा, यूपी में ठंड करेगी परेशान – India TV Hindi Politics & News

आज का मौसम 26 दिसंबर 2024: राजस्थान में कोहरा, यूपी में ठंड करेगी परेशान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
मनाली में बर्फबारी

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार (26 दिसंबर) को बारिश होने की संभावना है। बारिश के चलते यहां की हवा का स्तर बेहतर हो सकता है और दिल्ली के आसपास के इलाकों में पारा और गिर सकता है। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में इसमें और कमी आ सकती है। वहीं, राजस्थान में कोहरे के चलते आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है। आने वाले दिनों में भी यहां कोहरे के साथ ठंड और ओला गिरने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण ठंड बढ़ सकती है।

बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस के दिन भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही। दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 336 दर्ज किया गया, जो ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही। इससे पहले यह ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज की गई थी। 

दिल्ली में घने कोहरे का अनुमान

दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय राजधानी में 25, 26 और 28 दिसंबर को देर रात और सुबह घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है। दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा शाम या रात के समय हल्की बारिश होने की भी संभावना है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 और 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश में हिमपात से 134 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे हैं। प्रदेश में लाहौल और स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अटारी और लेह, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू सहित तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 134 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं। 

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, शिमला जिले में सबसे अधिक 77 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा, 65 ट्रांसफार्मर बाधित हो गए, जिससे पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। मौसम विभाग के अनुसार भुंतर में 9.7 मिमी, रामपुर में 9.4 मिमी, शिमला में 8.4 मिमी, बजौरा में 8 मिमी, सियोबाग में 7.2 मिमी, मनाली में 7 मिमी, गोहर में 6 मिमी, मंडी में 5.4 मिमी और जुब्बारहट्टी में 3.8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर शिमला में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

यूपी में ठंड बढ़ने की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश से बुधवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कोहरा नहीं पड़ा। सोमवार और मंगलवार को हुई बूंदाबांदी से तापमान में पिछले 48 घंटे में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार दोपहर को मौसम साफ हो गया और 27 दिसंबर से दोबारा बारिश शुरू होने से पहले यह स्थिति बने रहने की संभावना है। बुधवार को लखनऊ में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जिससे दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। दोपहर में धूप निकलने के चलते इस नगर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे क्रिसमस के लिए मौसम खुशगवार रहा। 

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रात के तापमान में हल्की वृद्धि के साथ 27 दिसंबर से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर से मौसम और ठंडा हो जाएगा जिससे पूरे प्रदेश में दिन में शीतलहर चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी जारी की है कि वे संभावित बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करें। हाल की बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में वायु की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है। लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 182 दर्ज किया गया, जबकि मेरठ में 178, प्रयागराज में 109, आगरा में 102, गोरखपुर में 97, हापुड़ में 93 और कानपुर में 78 एक्यूआई दर्ज किया गया।

राजस्थान में घना कोहरा

राजस्थान के अधिकतर भागों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जहां अनेक इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में एक जगह हल्की बारिश हुई जबकि अनेक जगह कोहरा व घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया। राज्य में बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान पिलानी तथा गंगानगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को होने तथा इसकी वजह से कुछ भागों में बादल गरजने, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है। वहीं 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। राज्य में 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा । इस दौरान तापमान में गिरावट हो सकती है। 

Latest India News



[ad_2]
आज का मौसम 26 दिसंबर 2024: राजस्थान में कोहरा, यूपी में ठंड करेगी परेशान – India TV Hindi

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा – India TV Hindi Today Sports News

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा – India TV Hindi Today Sports News

Gurugram News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास  Latest Haryana News

Gurugram News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास Latest Haryana News