ख़बर सुनें
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोग एक साथ योग करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल हिस्सा लेंगे। वहीं सांसद नायब सिंह सैनी, शुगर फेड के चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, विधायक सुभाष सुधा भी शिरकत करेंगे। आईकॉनिक साइट में शामिल होने के चलते ब्रह्मसरोवर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त मुकुल कुमार की मौजूदगी में सोमवार को योग की पायलट रिहर्सल कराई गई। उपायुक्त ने कहा कि देश और प्रदेश की तरक्की के लिए प्रत्येक नागरिक को योग को अपनाना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रही है। जब प्रदेश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ होगा तभी वह प्रदेश, समाज की तरक्की में योगदान दे सकेगा। योग ही मनुष्य को स्वस्थ रख सकता है। योग से हर बीमारी पर अंकुश पाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी जगहों पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। पायलट रिहर्सल में पतंजलि योगपीठ की तरफ से योगाचार्य पाला राम, भारतीय योग पीठ संस्थान से मानसिंह, निरुपमा भट्टी, मनोज कुमार, सचिन चौधरी, रीटा, कमल किशोर व रमेश ने योग की क्रियाएं करवाई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, डीडीपीओ प्रताप सिंह, डीईओ अरुण आश्री, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुदेश जाटियान, डीएसपी सुभाष चंद्र, डीएसपी रमेश गुलिया, डीएसओ रामनिवास, मनजीत आदि उपस्थित रहे।
योग रिहर्सल में इन संस्थाओं ने लिया हिस्सा
इस प्रोटोकॉल योग रिहर्सल में आयुष विभाग, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान, संकल्प शांति पाठ पतंजलि योग समिति, नेहरू युवा केंद्र, खेल विभाग, पुलिस विभाग, दिव्य योग मंदिर, आर्ट ऑफ लिविंग, आर्य समाज, आरोग्य भारती, विद्या भारती, गायत्री परिवार, जीओ गीता परिवार, गिरिजा भारती, न्यू भारती हरियाणा योगासन, स्पोर्ट्स एसोसिएशन, इंडियन योग एसोसिएशन, ब्रह्माकुमारी, हार्टफुलनेस, ब्रह्मानंद आदि के प्रतिनिधि पहुंचे।
ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में योग करते लोग। संवाद– फोटो : Kurukshetra
.