आज ईवीएम में कैद होगा 216 प्रत्याशियों का भाग्य


पिहोवा में चुनाव सामग्री लेने के लिए बैठे पीठासीन अधिकारी।  संवाद

पिहोवा में चुनाव सामग्री लेने के लिए बैठे पीठासीन अधिकारी। संवाद
– फोटो : Kurukshetra

ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। जिले की चार नगर पालिकाओं में प्रधान व पार्षद पद के लिए आज मतदान होगा। पिहोवा, लाडवा, शाहाबाद और इस्माईलाबाद में सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक विभिन्न बूथों पर मतदान होगा। चारों नगर पालिकाओं के 64 वार्डों के 93 हजार 46 मतदाता प्रधान पद के लिए खड़े 22 और पार्षद पद के लिए मैदान में डटे 194 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
पिहोवा में प्रधान पद के लिए आठ प्रत्याशी खड़े हुए थे, जिनमें से दो ने भाजपा और दो ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में पांव पीछे खींच लिए। अब यहां चार प्रत्याशी भाजपा से आशीष शर्मा, आजाद प्रत्याशी एवं जजपा नेत्री गीता रानी, आम आदमी पार्टी से अनिल धवन और सुरेंद्र कुमार आजाद उम्मीदवार मैदान में हैं।
वहीं लाडवा में प्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवार भाजपा से साक्षी खुराना, कांग्रेस समर्थित सुमित बंसल, आम आदमी पार्टी से अनिल माटा, बहुजन समाज पार्टी से प्रवीन व आजाद प्रत्याशी राजन चुनाव लड़ रहे हैं। इस्माईलाबाद में नगर पालिका का पहला चुनाव है। यहां की सीट महिला आरक्षित है, जिस पर भाजपा, आम आदमी पार्टी सहित पांच आजाद उम्मीदवार हैं। शाहाबाद में छह प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला यहां भी त्रिकोणीय है। डॉ. गुलशन भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी हैं। वहीं भाजपा नेता तिलकराज आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। उधर हरीश कुमार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं।
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 46 बूथों चिह्नित
जिला प्रशासन ने लाडवा नगर पालिका के बूथ नंबर 9, 10, 17, 18, 22 व 23 को अतिसंवेदनशील और बूथ नंबर 5, 6, 21 व 24 को संवेदनशील बूथ के रूप में चिह्नित किया है। इसी प्रकार पिहोवा नगर पालिका के बूथ नंबर 1, 2, 29, 30, 31 व 21 को अति संवेदनशील और बूथ नंबर 7, 8, 9, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 27 व 28 को संवेदनशील, इस्माईलाबाद नगर पालिका के बूथ नंबर 1 व 5 को अति संवेदनशील और 2, 7 व 11 को संवेदनशील माना है। शाहाबाद नगर पालिका के बूथ नंबर 7, 8, 17, 18, 25 व 26 को अति संवेदनशील और बूथ नंबर 3, 4, 9, 10, 19, 20, 27 व 28 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात : मुकुल कुमार
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा और शाहाबाद के शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी किया है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाया जाएगा और किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति चुनावों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना संबंधित चुनाव ऑब्जर्वर और रिटर्निंग अधिकारी के मोबाइल नंबर पर भी दे सकता है।
एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा : डॉ. अंशु सिंगला
पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि बूथों पर 550 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। संवेदनशील पर पांच से आठ व अतिसंवेदनशील बूथों पर आठ से 10 कर्मचारी तैनात होंगे। जिले में 22 जगह नाकों पर 180 कर्मचारी ड्यूटी देंगे। 12 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई हैं, जिनमें शामिल चार डीएसपी, चार एसएचओ, सीआईए एक और दो सहित एएनसी व साइबर अपराध की टीम गश्त करेगी। इसके अलावा चारों नगर पालिका क्षेत्र में रिजर्व फोर्स भी तैनात रहेगी। कुल एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मोर्चा संभालेंगे।

संवाद न्यूज एजेंसी

कुरुक्षेत्र। जिले की चार नगर पालिकाओं में प्रधान व पार्षद पद के लिए आज मतदान होगा। पिहोवा, लाडवा, शाहाबाद और इस्माईलाबाद में सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक विभिन्न बूथों पर मतदान होगा। चारों नगर पालिकाओं के 64 वार्डों के 93 हजार 46 मतदाता प्रधान पद के लिए खड़े 22 और पार्षद पद के लिए मैदान में डटे 194 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

पिहोवा में प्रधान पद के लिए आठ प्रत्याशी खड़े हुए थे, जिनमें से दो ने भाजपा और दो ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में पांव पीछे खींच लिए। अब यहां चार प्रत्याशी भाजपा से आशीष शर्मा, आजाद प्रत्याशी एवं जजपा नेत्री गीता रानी, आम आदमी पार्टी से अनिल धवन और सुरेंद्र कुमार आजाद उम्मीदवार मैदान में हैं।

वहीं लाडवा में प्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवार भाजपा से साक्षी खुराना, कांग्रेस समर्थित सुमित बंसल, आम आदमी पार्टी से अनिल माटा, बहुजन समाज पार्टी से प्रवीन व आजाद प्रत्याशी राजन चुनाव लड़ रहे हैं। इस्माईलाबाद में नगर पालिका का पहला चुनाव है। यहां की सीट महिला आरक्षित है, जिस पर भाजपा, आम आदमी पार्टी सहित पांच आजाद उम्मीदवार हैं। शाहाबाद में छह प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला यहां भी त्रिकोणीय है। डॉ. गुलशन भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी हैं। वहीं भाजपा नेता तिलकराज आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। उधर हरीश कुमार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं।

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 46 बूथों चिह्नित

जिला प्रशासन ने लाडवा नगर पालिका के बूथ नंबर 9, 10, 17, 18, 22 व 23 को अतिसंवेदनशील और बूथ नंबर 5, 6, 21 व 24 को संवेदनशील बूथ के रूप में चिह्नित किया है। इसी प्रकार पिहोवा नगर पालिका के बूथ नंबर 1, 2, 29, 30, 31 व 21 को अति संवेदनशील और बूथ नंबर 7, 8, 9, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 27 व 28 को संवेदनशील, इस्माईलाबाद नगर पालिका के बूथ नंबर 1 व 5 को अति संवेदनशील और 2, 7 व 11 को संवेदनशील माना है। शाहाबाद नगर पालिका के बूथ नंबर 7, 8, 17, 18, 25 व 26 को अति संवेदनशील और बूथ नंबर 3, 4, 9, 10, 19, 20, 27 व 28 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात : मुकुल कुमार

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा और शाहाबाद के शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी किया है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाया जाएगा और किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति चुनावों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना संबंधित चुनाव ऑब्जर्वर और रिटर्निंग अधिकारी के मोबाइल नंबर पर भी दे सकता है।

एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा : डॉ. अंशु सिंगला

पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि बूथों पर 550 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। संवेदनशील पर पांच से आठ व अतिसंवेदनशील बूथों पर आठ से 10 कर्मचारी तैनात होंगे। जिले में 22 जगह नाकों पर 180 कर्मचारी ड्यूटी देंगे। 12 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई हैं, जिनमें शामिल चार डीएसपी, चार एसएचओ, सीआईए एक और दो सहित एएनसी व साइबर अपराध की टीम गश्त करेगी। इसके अलावा चारों नगर पालिका क्षेत्र में रिजर्व फोर्स भी तैनात रहेगी। कुल एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मोर्चा संभालेंगे।

.


What do you think?

बारिश से मौसम सुहावना, गर्मी से राहत बरकरार

अब शुगर मिल करेगा निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की मदद